ड्रग अधिनियम अवहेलना करने पर मेडिकल स्टोर की एक दुकान को किया सील

सोहना बाबू सिंगला 

सरकारी अस्पताल में कार्य कर रहे वरिष्ठ चिकित्सकों के बिना पर्ची के मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा दी जा रही मरीज को दवाई को लेकर जिला औषधि अधिकारी द्वारा मेडिकल स्टोर की दुकान को सील कर दिया गया नोटिस देने के बाद मेडिकल संचालक को 10 दिन में जवाब देना होगा.

जिला औषधि अधिकारी मनदीप मान ने बताया कि विभाग को सूचना मिलने पर अनाज मंडी में स्थित कार्तिक मेडिकल स्टोर पर छापामारी की जिसमें चेकिंग के दौरान पाई गई ड्रामा डॉल जैसी दवाइयां मौके पर पाई गई जब बिल दिखाने के लिए कहा तो बिल नहीं प्रस्तुत कर सका यह दवाई नशे में इस्तेमाल की जाती है तथा बिना सरकारी डॉक्टर के मरीज को लिखी हुई दवाई को कोई मेडिकल स्टोर वाला नहीं बेच सकता है यदि कोई मेडिकल संचालक इस दवाई को भेजता है तो उसको इस दवाई का बिल भी उपलब्ध कराना होगा.

उन्होंने यह भी कहा कि बिना डॉक्टर की परमिशन के बिना संचालक ऐसी ड्रामा डॉल जैसी दवाई को नहीं भेज सकता क्योंकि इसका मिस्सूज होता है उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल स्टोर की दुकान को सील कर दिया गया है नोटिस देने पर 10 दिन में संचालक को जवाब देना होगा अवलोकन होने के बाद ही मेडिकल स्टोर की दुकान को खोल दिया जाएगा चेकिंग अभियान के दौरान वरिष्ठ औषधि अधिकारी परविंदर मलिक एवं विभाग का स्टाफ मौजूद था

You May Have Missed

error: Content is protected !!