डॉ. कमल गुप्ता 2014 में पहली बार वो हिसार से विधायक बने , 2019 में डॉक्टर कमल गुप्ता दोबारा हिसार से विधायक बने

सोहना बाबू सिंगला

डॉ. कमल गुप्ता का जन्म हरियाणा के ही गुड़गांव में हुआ, उनके पिता डाक विभाग में पोस्ट मास्टर थे।। डॉ. गुप्ता की स्कूली शिक्षा चरखी दादरी से हुई और रोहतक मेडिकल कॉलेज से उन्होंने डॉक्टरी की डिग्री हासिल की।

हिसार में मेडिकल की प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर कमल गुप्ता ने बीजेपी के टिकट पर 1996 से चुनाव लड़ना शुरू किया।2014 में पहली बार वो हिसार से विधायक बने और हराया भी तो एशिया की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल को।

मनोहर लाल जी की पिछली सरकार में वो 2 साल तक संसदीय सचिव भी रहे।2019 में डॉक्टर कमल गुप्ता दोबारा हिसार से विधायक बने और सरकार बनने के 26 महीनों के बाद उन्हें मंत्री पद से नवाजा गया है।।

डॉ. गुप्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बेहद करीबी हैं और उन्होंने मंत्री पद की शपथ भी संस्कृत भाषा में ली है।।

error: Content is protected !!