महामना मदन मोहन मालवीय जयंती व अटल स्मृति दिवस समारोह का आयोजन ……

गुरुग्राम 28 दिसंबर – प्रादेशिक हिंदी साहित्य सम्मेलन गुरुग्राम हरियाणा द्वारा द्रोण पब्लिक स्कूल रवि नगर के सभागार में महामना मदन मोहन मालवीय जयंती व अटल स्मृति दिवस समारोह का आयोजन किया गया।सचिव मोहन कृष्ण भारद्वाज ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं आगत हिंदी प्रेमी विद्वान वक्ताओं ने मालवीय जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर तथा श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के हिंदी में उत्थान में योगदान पर प्रभावशाली ढंग से प्रकाश डाला । विद्यार्थियों के ओजस्वी भाषण व शॆली पर पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।

लायंस पब्लिक स्कूल की वैभवी आर्या और एड्यूक्रेस्ट *स्कूल की भाविका हिंदुस्तानी ने बहुत ही प्रभावी रूप से अपने विचारों को व्यक्त किया, दोनों छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया।

सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार समाज सेवी श्री अरुण माहेश्वरी जी ने की।शिक्षाविद श्री भीष्म भारद्वाज जी मुख्य अतिथि रहे। शब्द शक्ति साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गौड़ व राजकीय महा विद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ विजय अदलखा विशिष्टअतिथि रहे ।मंच संचालन प्रतिष्ठित शिक्षाविद व वरिष्ठ साहित्यकार प्राचार्य डॉ राम बहादुर जी ने किया तथा सरस्वती वंदना शिक्षाविद सुश्री राज वर्मा ने की ।

इस अवसर पर श्रीमती सुरेखा शर्मा को हिंदी साहित्यकार गौरव सम्मान श्रीमती कृष्णा जैमिनी को आदर्श हिंदी अध्यापक सम्मान तथा प्रोफेसर प्रेमलता चौधरी को निष्काम समाज सेवी सम्मान से विभूषित किया गया।वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रघुवीर सिंह बोकन, डॉक्टर पराग शर्मा ,डॉक्टर राधा शर्मा , कृष्ण लता यादव, लाडो कटारिया, कृपालकॊर छाबड़ा, परिणीता सिन्हा,आदि विद्वानों ने अपने व्याख्यान ओं से दर्शकों को बांधे रखा अंत में श्री मोहन कृष्ण भारद्वाज ने आयोजन में विशेष सहयोग के लिए श्री अरुण माहेश्वरी जी श्री भीष्म भारद्वाज, डॉ पुष्पा अंतिल ,उषा शर्मा ,सुनीता शर्मा ।।अरुणा अदलखा ,राम बहादुर जी का धन्यवाद करते हुए सभी श्रोताओं व शिक्षकों का आभार व्यक्त �

You May Have Missed

error: Content is protected !!