चरखी दादरी जयवीर फोगाट

27 दिसंबर – आंगनवाड़ी वर्कर्स हैल्पर यूनियन धरना प्रदर्शन, हड़ताल को आज 20वें दिन में प्रवेश कर गया। उपायुक्त कार्यालय समक्ष धरना प्रदर्शन करते अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना स्थल पर प्रदर्शन, नारेबाजी के करते हुए अपने गुस्से का इजहार किया।

इस अवसर पर खजांची राजबाला गोदारा, उप-प्रधान राजवंती कमोद, मेला बाढ़डा, ब्लॉक-प्रथम से प्रधान मीरा सांवड़, कैशियर सविता मिसरी, किरण समसपुर, प्रेम सांजरवास, बिमला समसपुर, ब्लॉक बाढ़डा से प्रधान कमलेश गोपी, सचिव सुशीला काकड़ौली हट्टी, मौड़ी सर्कल प्रधान नरेश मकड़ाना, कैशियर सुशीला गोपी, उप-प्रधान सुनीता हुई व जगवंती कारी, सुमित्रा लाम्बा, सुनीता डाबला, संतोष मौड़ी, नीलम रामनगर, सुदेश मकड़ानी, राजवंती घसौला, सर्कल प्रधान रेनू, सर्कल प्रधान प्रेम, सर्कल प्रधान सिलोचना, प्रेम दादरी, सुलक्षना ढ़ाणी, दर्शना ढ़ाणी फौगाट, दयाकौर, अंजू पातुवास, गीता पातुवास, मंजू बौंद कलां, सुषमा झिंझर, शकुंतला झिंझर, मुन्नी पचगावा, जीवनी रानीला, संदीप अचीना, संयोगिता मिसरी, नीलम नांधा, शकुंतला पंचगावा, रमेश देवी कन्हेटी, सुशीला मकड़ाना, लक्ष्मी ढ़ाणी, साहब कौर ढ़ाणी फौगाट प्रेम दगडौली, सुशीला हडौदी, चंद्र कला अटेला, इंटक महिला प्रधान प्रेम अचीना, मंजू, पिंकी, रीना, प्रमिला पैंतावास, निर्मला जावा, सीमा मांढी, सुरेश व श्लेश मानकावास, शंकुतला व कृष्णा छपार, मीना, तारामणी अटेला खुर्द, सहित सैकड़ों वर्कर्स एवं हैल्पर्स कार्यकर्ता उपस्थित रही।