गुरूग्राम, 23 दिसम्बर।

– पालम विहार में सीवरेज कार्य में ठेकेदार की कार्यशैली ठीक ना होने के कारण उसे ब्लैक लिस्ट करने का निर्णय लिया गया
– एचएसवीपी के सार्वजनिक स्थानों का रख-रखाव नगर निगम द्वारा करने का निर्णय
– सदन बैठक समाप्त होते ही एजेडों पर कार्रवाई शुरू करने के अधिकारियों को निर्देश
– बायोडायवर्सिटी पार्क का नामकरण पूर्व मुख्यमंत्री राव विरेन्द्र सिंह के नाम से करने का निर्णय
– निगम पार्षदों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के लगने वाले साईन बोर्ड की संख्या अधिकतम तीन तथा डिजाईन को छोटा करने का निर्णय
– स्कूलों के आसपास से अवैध रेहडिय़ों को हटाया जाएगा
– विज्ञापन फर्मों का पंजीकरण करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा
– जो आरडब्ल्यूए या वार्ड कमेटी पार्कों का रख-रखाव सही तरीके  से नहीं कर रही हैं, उनसे कार्य वापिस लिया जाएगा। इसकी जांच करने के लिए कमेटी गठित की जाएगी, जो 15 दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी
– वार्डों में मॉडल रोड़ बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्य के बारे में सदन को अवगत करवाया गया
– पेयजल आपूर्ति बिलों को दुरूस्त करने के लिए एक विशेष टीम बनाई जाएगी
– कॉलोनी टेकओवर के समय सार्वजनिक स्थान भी एमसीजी के अधीन आने चाहिएं
– वर्क मॉनिटरिंग पोर्टल का एक्सेस निगम पार्षदों को भी दिया जाएगा
– गंदगी फैलाने वाली पशु डेयरियों के चालान किए जाएंगे
– कॉलोनियों एवं गलियों के साईनेज के लिए निगम पार्षद स्कैच प्लान देंगे। मकान नंबरों के लिए फार्मूला तैयार होगा
– शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए निगम पार्षद बह्म यादव ने किया धन्यवाद
– एचएसवीपी की खाली जमीनों पर कूड़ा ना डले यह किया जाएगा सुनिश्चित
– सफाई कार्य के लिए रिक्शा-रेहड़ी उपलब्ध करवाने वाली एजेंसी की जांच के साथ ही उसकी पेमेंट रोकने का निर्णय
– – प्राईवेट कंपनियों को खुदाई के लिए दी गई स्वीकृतियों को रद्द करने के दिए गए निर्देश
– अनाधिकृत निर्माणों को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी
– ठेेकेदार सतीश बंसल द्वारा इस वर्ष किए गए कार्यों की जांच के लिए अतिरिक्त निगमायुक्त डा. वैशाली शर्मा, एसई राधेश्याम, निगम पार्षद सुभाष सिंगला व कृष्ण गाड़ौली की कमेटी गठित 

error: Content is protected !!