गुरुग्राम वार्ड 20 में मनाया सुशासन दिवस, पार्षद कपिल दुआ ने अटल बिहारी वाजपेयी को अर्पित की श्रद्धांजलि…

गुरुग्राम के वार्ड नंबर 20 में मनाया गया सुशासन दिवस कपिल दुआ जी और साथ रहे उनके पिता पूर्व पार्षद श्री शशि दुआ एवं जिला कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन मित्तल जी सुशासन दिवस पर गुरुग्राम के वार्ड नं. 20 के वासियों को पार्षद कपिल दुआ ने दी दो बड़ी सौगात

गुरुग्राम। देशभर में आज भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस महोत्सव मनाया गया। इसी कड़ी में गुरुग्राम के वार्ड नम्बर 20 में जगह-जगह बूथ स्थलों पर सुशासन दिवस महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय कार्यक्रम बैठके विभाग के जिला संयोजक व निगम पार्षद कपिल दुआ तथा उनके साथ ओमप्रकाश चुटानी जी पंकज सचदेवा जी हैप्पी सिंह जी सोनू बत्रा जी ओमप्रकाश अत्रेजा जी देव मुथरेजा जी ओम दत्त शर्मा जी ईश्वर चंद जी संजय गुप्ता जी नरेश शर्मा जी विक्रम हंस जी,तेजपाल पंडित जी, होसियार परधान जी, परवीन जी,सोनू कुमार जी एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अपित की।

इस मौके पर पार्षद कपिल दुआ ने वार्ड नंबर 20 के लोगों की समस्याएं सुनी।

सुशासन दिवस के मौके पर पार्षद कपिल दुआ ने वार्ड नंबर 20 के वासियों को कई सौगातें दी। आपको बता दें कि वार्ड नम्बर 20 में पार्षद कपिल दुआ द्वारा अटल बिहारी वाजपयी जी के नाम पर सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया। साथ ही वार्ड नंबर 20 के पार्कों में फैंसी लाइटों का उद्घाटन किया।

You May Have Missed

error: Content is protected !!