शहर में खुले पड़े मेन होलो के कारण आमजन परेशान, सरकार व प्रशासन हुआ सेल्फिश

दर्जनों बार लगाई सीएम विंडो नहीं हुआ समाधान।
जिला प्रशासन नहीं ले रहा सुध आमजन परेशान
मैन होलों से निकलते गंदे पानी के जलभराव के कारण नहीं दिखाई देते गड्ढे

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

24 दिसंबर – स्थानीय तिकोना पार्क के पास खुले मेन हॉल से निकलते पानी को लगातार लगभग कई महीने बीत गए जिससे एक किलोमीटर तक बना दूषित पानी का जमावड़ा बना हुआ है। इस रोड़ से गुजरने वाले वाहनों, यात्रियों व दुकानदारों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन हुआ है। स्थानीय दुकानदारों सहित राहगीरों ने बताया कि इस मेनहाल से पानी के साथ निकलने वाले गंदे मलबे के कारण अक्सर रहना व निकलना मुश्किल हो चला है।

उन्होंने बताया की हर रोज दुर्घटनाएं होती रहती है। दूषित पानी खड़े होने के कारण खुला मैनहोल दिखाई ना देने के कारण हादसा आज सुबह हो गया जबकि यहा से गुजर रहा चारा से भरा हुआ ट्रैक्टरखुले पड़े मैन हॉल व उस से निकले हुए मलबे के कारण सड़क पर ही पलट गया,

गनीमत रही कि इसके चलते कोई अन्य बड़ी अनहोनी नहीं हुई। संबंधित विभाग और सरकार की कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए समाजसेवी रिम्पी फौगाट व स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सन 2017 से अभी तक कई बार दुकानदार सीएम विंडो में भी इसकी शिकायत दे चुके हैं। करीब दो दर्जन बार शिकायत दी जा चुकी है। उसके बावजूद कोई भी हल नहीं किया गया है। यहा की स्थिति व रोज
गुजरने वाले हजारों यात्रियों, विद्यार्थियों खास के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में जाने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों, दुकानदारों की परेशानी के हल के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा संबंधित अधिकारी को करीब 15 दिन पहले परेशानी को हल कराने के लिए मुलाकात करते हुए मांग उठाई थी, जिस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया।

इसी समस्या के चलते आज बाइक पर जा रहे तीन लोग बच गए। अभी भी पब्लिक हेल्थ बड़ा हादसा होने के इंतजार में है। स्थाई दुकानदारों ने रिंपी फौगाट के साथ मिलकर महकमे के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध जताया। इस मौके पर सभी दुकानदार अनिल सोनू ललित आशीष चौहान विपिन सिंगल राकेश योगी आदि मौजूद रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!