आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर यूनियन ने आज 17वें दिन नैना चौटाला का फूंका पुतला

निर्दलीय विधायक खाप 40 के प्रधान सोमवीर सांगवान ने मौके पर पहुंच दिया धरने को समर्थन।

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

24 दिसंबर – आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर यूनियन हरियाणा संबंधित सी आई टी यू द्वारा दिया जा रहा धरना प्रदर्शन व हड़ताल के आज 17वें दिन में प्रवेश कर गया। आज उपायुक्त कार्यालय समक्ष धरना प्रदर्शन को पर पहुंच निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान द्वारा उनकी मांगों को जायज बताते हुए समर्थन दिया। निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान ने इस दौरान कहा कि अगर हरियाणा सरकार समय रहते हुए इन सभी की मांगों को नही मानती है तो खाप व पंचायते इनका पूरा सहयोग करेगी, इनके साथ किसी भी सूरत में अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

आज वर्कर्स व हैलपर द्वारा सर्वप्रथम रोष जुलूस नगर के विभिन्न मार्गों से निकाला। इसके उपरांत स्थानीय सरदार झाड़ू सिंह चौक के निकट बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला के पूतले को फूंका गया। जिला प्रधान व अन्य कर्मी नेताओं ने कहा कि दादरी ब्लाक प्रथम व बाढड़ा खंड को पिछले पांच माह से मानदेय कोरोना काल में भी नहीं मिला है। इसी के विरोध में विधायिका के पूतले का दहन किया गया है, क्योंकि पूरा साथ देने का आश्वासन देकर भी कोई कदम नहीं उठाया गया है।

इस दौरान एस के एस जिला प्रधान राजकुमार धिकाडा, सचिव विजय लांबा, पीटीआई राज्य प्रधान धर्मेंद्र पहलवान, संतोष ढाणी खूबी, कमलेश बडराई, सावित्री छिल्लर, सरोज दातौली, शीला स्वरूपगढ, सरोज इमलोटा, रामत्यारी झोझू, कृष्णा बलकरा, संतोष मांढी, कविता चरखी, सुनिता भैरवी, प्रमित पैंतावास कलां आदि थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!