मेले के सफल आयोजन को लेकर एडीसी ने विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गुरुग्राम,23 दिसंबर। गुरुग्राम जिला में 24 दिसंबर को टीकली में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के फॉलोअप मेले  के बेहतर क्रियान्वयन व तय समय में पात्र लाभार्थियों को लाभ देने के लिए आज विकास सदन स्थित मीटिंग हॉल में अतिरिक्त जिला उपायुक्त (एडीसी) विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में  बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में श्री मीणा ने कहा कि जिला में 29 नवंबर को गुरुग्राम ब्लॉक के गांव टीकली में  मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का सफल आयोजन  किया गया था।

अब उसी स्थान पर 24 दिसंबर को पहला फॉलोअप मेला आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मेला 29 नवंबर को आयोजित मेले में पात्र परिवारों से प्राप्त आवेदनों की विभागीय स्वीकृति व बैंकों के पास लंबित ऋण आवेदनों की प्रक्रिया को गति देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

श्री मीणा ने मेलों में सहभागी रहे सभी 18 विभागों के प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके विभागों में जो भी आवेदन प्राप्त हुए है वे उनपर तत्परता से कार्रवाई करते हुए मंजूरी प्रदान करें। इस दौरान उन्होंने एलडीएम प्रहलाद राय गोदारा को भी निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय मंजूरी के बाद जो आवेदन, ऋण स्वीकृति के लिए बैंकिंग प्रक्रिया में लंबित है उनका भी जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।

इसके अतिरिक्त जो चिन्हित परिवार किन्ही कारणों से पिछले मेले में अनुपस्थित थे उनको फॉलोअप मेले में पुनः आमंत्रित कर सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाए ताकि वे अपनी सुविधानुसार सही योजना का चुनाव कर सकें। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जिन परिवारों के फार्म रद्द किए गए हैं यदि वह सम्बन्धित विभाग की किसी अन्य स्कीम में कवर होते हैं तो उन्हें उस स्कीम का लाभ देने पर भी विचार किया जाए।
बैठक में विभिन्न सरकारी विभागों के विभागाध्यक्ष प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

error: Content is protected !!