चंडीगढ़, 23 दिसंबर- झज्जर जिला के छुड़ानी गांव के एक साथ तीन युवाओं रितिक धनखड़, अमन सहवाग व आशीष सहवाग के सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने फोन के माध्यम से इन तीनों युवाओं के माता-पिता और परिजनों को बधाई दी है। राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने कहा कि यह युवाओं के साथ-साथ पूरे प्रदेश के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि एक ही गांव से भारतीय सेना में तीनों युवाओं को कमीशन्ड मिला है। उन्होंने तीनों युवाओं के पिता श्री सरबजीत धनखड़, श्री भगवान सहवाग व श्री रामनिवास सहवाग सेे फोन पर बात कर बधाई दी और कहा कि गांव के तीनों लड़के देश की सेवा के लिए भर्ती हुए हैं। यह हम सब के लिए गर्व की बात है। इससे युवाओं को देश सेवा की प्रेरणा मिलेगी और उनमें देश सेवा का जज्बा पैदा होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं में देशसेवा एक मिशन बन चुका है। इसका प्रमाण इन तीनों युवाओं ने सिद्ध कर दिया है। देश में भारतीय सेना में 10 प्रतिशत से भी अधिक जवान हरियाणा से है। इसीलिए हरियाणा को वीर-भूमि कहा गया है। छुड़ानी गांव की पंचायत और ग्रामवासियों द्वारा तीनों युवाओं को सम्मानित करना भी गर्व की बात है। इस सम्मान से पूरे प्रदेश के युवाओं का उत्साहवर्धन होगा और वे और तैयारी के साथ भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए देश सेवा के लिए तैयार होंगे। आशीष के पिता श्री रामनिवास जो एक किसान हैं ने बताया कि आशीष इस समय सिकन्दराबाद ई.एम.ई में कार्यरत है। उन्होंने कहा कि आशीष में बचपन से ही भारतीय सेना में जाने का जज्बा था और उन्होंने यह कर दिखाया। इसी प्रकार अमन सहवाग के पिता श्री भगवान सहवाग और रितिक धनखड़ के पिता श्री सरबजीत धनखड़ ने राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा बधाई देने पर उनका धन्यवाद किया और कहा कि महामहिम राज्यपाल द्वारा इस प्रकार से बधाई देने पर पूरे गांव के लोगों में खुशी है। उन्होंने कहा कि उनके बच्चे सेना में अधिकारी बने हैं इससे बेहद खुश हैं। हरियाणा के राज्यपाल द्वारा बधाई दिए जाने से उनकी खुशी और दुगुनी हो गई है। राज्यपाल जी के द्वारा बधाई देने पर न केवल छुड़ानी गांव के युवाओं का बल्कि पूरे प्रदेश के युवाओं को होंसला बढ़ेगा। Post navigation खाद की कमी व आक्सीजन की कमी पर विधानसभा में झूठ बोली सरकार: रजवन्त डहीनवाल 25 दिसम्बर को हरियाणा रोडवेज के सभी संगठनों की बैठक रोहतक में