गुरुग्राम, 22 दिसंबर। हरियाणा के महेंद्रगढ़ ज़िला के रहने वाले पूर्व आइएएस डा. राकेश कुमार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का चेयरमैन बनाया गया है। वे 1992 बैच के उत्तराखंड कैडर के आइएएस रहे हैं ।

फिलहाल, वे यूएस एड संगठन में भारत के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे पौड़ी, नैनीताल और देहरादून के डिप्टी कमिशनर भी रह चुके हैं।

पूर्व आइएएस डा. राकेश कुमार को उत्तराखंड लोकसेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राज्यपाल के अनुमोदन के बाद शासन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

बता दें कि डॉक्टर राकेश कुमार के छोटे भाई डॉक्टर पवन कुमार हरियाणा लोक सेवा आयोग के वर्तमान में सदस्य हैं ।

error: Content is protected !!