चरखी दादरी जयवीर फोगाट 20 दिसंबर,दादरी शहर वासियों ने सदैव अपना प्यार और आशीर्वाद देकर हौसला बढाने का काम किया है। मेरा सदैव यह प्रयास रहता है कि जनसमस्याओं को समाधान जल्द हो ताकि लोंगो को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। यह बात हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन राजदीप फौगाट ने दादरी शहर के विश्वकर्मा कॉलोनी में लोंगो को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित कॉलोनी वासियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक राजदीप फौगाट ने कहा कि दादरी में करोड़ो रुपए की विकास परियोजनाओं पर काम चल रहा है। शहर में पेयजल सप्लाई, दूषित जल निकासी और सीवरेज सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार हो चुका है। जिसे जल्द ही सरकार से स्वीकृति भी दिला दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दादरी के विकास को लेकर गंभीर है। वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए चेयरमैन राजदीप ने कहा कि दादरी शहर में विकास कार्य के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि लोंगो की मुलभुत जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक बजट जल्द जारी करवाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। राजदीप फौगाट ने कहा कि दादरी शहर में विकास कार्यों में कोई कसर नहीं रहने दी जाएगी। इस अवसर पर जजपा शहरी अध्यक्ष राजेन्द्र सैनी, डाॅ सुरेन्द्र डाला, विनोद मौडी, रमेश वर्मा, रणबीर जांगड़ा, उमेद पिलानीयां, दुलीचंद, कृष्ण रेडीयों, उमेद, जोगेन्द्र सैनी, सुरेश जांगडा, श्रीचंद, सतबीर घसौला, जजपा युवा शहरी अध्यक्ष अतुल फौगाट, विजय शर्मा और अरविंद सांगवान इत्यादी उपस्थित थे। Post navigation नगरपरिषद ने शुरू किया प्रीकॉस्ट वॉल बनाने का काम आंगनबाडी वर्कर्स और हैल्पर यूनियन 14वें दिन में प्रवेश