कामरेड सरवन कुमार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता- सहायिकाओं की 8 दिसंबर से चल रही हड़ताल और धरना को संबोधित किया

गुरूग्राम: दिनांक 20 दिसंबर 2021 – आज दिनांक 20 दिसंबर 2021 जिला सचिव एआईयूटीयूसी से कामरेड सरवन कुमार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता- सहायिकाओं की अपनी मांगों को लेकर 8 दिसंबर से चल रही हड़ताल और धरना को संबोधित किया और उनकी मांगों का समर्थन किया. उनका समर्थन करते हुए कहा कि हम अपनी एकता और आंदोलन से अपनी मांगे हासिल कर सकते हैं. यह किसान आंदोलन ने साबित किया है.

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की देशव्यापी हड़ताल चल रही है मांगे प्रधानमंत्री द्वारा घोषित वेतन वृद्धि ,2018 में हरियाणा सरकार के साथ हुए समझौते को लागू न करने के खिलाफ और सरकारी कर्मचारी का दर्जा, कार्यकर्ता का वेतन ₹24000 व सहायिका का वेतन ₹16000आदि सभी मांगे जायज हैं उनको मनवाने के लिए देशव्यापी तालमेल कमेटी का निर्माण हुआ है . तालमेल कमेटी के नेतृत्व में आंदोलन जारी है . कामरेड सरवन कुमार ने सूचना दी की एआईयूटीयूसी राज्य अध्यक्ष कामरेड राजेंद्र जी कल दिनांक 21 दिसंबर को आपके आंदोलन को समर्थन करने के लिए संबोधित करेंगे.

You May Have Missed

error: Content is protected !!