सर्व समाज के मिलन का अवसर होते हैं ऐसे कार्यक्रम

गुरुग्राम। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा है कि बुजुर्गों के ही आशीर्वाद से ही सफलता मिलती है और जीवन में हर वो मुकाम हासिल होता है जो हम चाहते है। उन्होंने कहा कि आज भी देश व प्रदेश में बुजुर्गों की याद में होने वाला दसोरी काज सर्व समाज के मिलन का स्थान है। केंद्रीय योजना एवं सांख्यिकी मंत्री रविवार को गांव बढ़ा में स्वर्गीय रामौतार राघव के याद में आयोजित दसोरी काज के अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

केंद्रीय मंत्री ने आह्वान किया कि ऐसे कार्यक्रमों में समाज में व्याप्त कुरीतियों को भी समाप्त करने का निर्णय लें ताकि हमारा सामाजिक ताना-बाना और मजबूत हो सके। उन्होंने परिवारजनों को कहा कि वे अपने बुजुर्गों की याद में और भी ऐसे सामाजिक कार्य करवाएं ताकि उनके बुजुर्गों का आशीर्वाद सदा उनके साथ बना रहे। राव ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में आज भी बुजुर्गों की याद में धर्मशाला का निर्माण, स्कूल में कमरों का निर्माण, सर्व समाज के लिए पीने के पानी की व्यवस्था जैसे कार्य आज भी करवाए जा रहे हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए दिशा देने का कार्य करते हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक विमला चौधरी, रणधीर राघव , रण सिंह राघव अनिल राघव ,सुनील राघव, जिला पार्षद सतीश नवादा, मास्टर बलबीर मानेसर, मोकलवास सरपंच मनोज यादव, भाजपा नेता हीरालाल लंबरदार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!