गुडगांव के नागरिकों को भी अपना कर्तव्य निभाना पड़ेगा -मुकेश डागर कोच

19 दिसंबर गुरुग्राम – प्रदूषण के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी गुरुग्राम कार्यकर्ताओं  ने अपना बाजार चौक पर बैनर प्लेकार्ड लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ मुहिम चलाई l मुकेश डागर कोच जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी गुरुग्राम ने कहा हमारा शहर गुड़गांव दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में आता हैl सभी नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हर संडे यह मुहिम चला रहे हैंl

डॉ सारिका वर्मा ने कहा साफ हवा हर जीव की आवश्यकता हैl प्रदूषित हवा मैं सांस लेकर गुडगांव के लोगों की आयु 5-7 वर्ष कम हो रही हैl हमारे पास दो रास्ते हैl या तो जैसे चल रहा है वैसे चलने दे या अपनी हवा साफ करने के लिए कुछ मेहनत करेंl वायु प्रदूषण 38% वाहनों की वजह से होता हैl लाल बत्ती पर 10 सेकंड से ज्यादा रुक ना पड़े तो वाहन का इंजन बंद कर दें ताकि इंधन भी कम लगे और प्रदूषण भी कम फैलेl हरियाणा सरकार से अनुरोध है कि दिल्ली के स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ोतरी देने की स्कीम बनाई जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद सकेंl साइकिल ट्रैक्ट हर सड़क पर बने और फुटपाथ को भी खाली रखा जाए, स्ट्रीट लाइट अच्छी हो तो लोग कम से कम आसपास जाने के लिए वाहन इस्तेमाल नहीं करेंगेl

धीरज यादव दक्षिण जोन युवा अध्यक्ष सुशीला कटारिया महिला अध्यक्ष नितिन कुमार कुछविश्वर भगत राम अदलक्खा मुकेश कौशिक कृष्ण कुमार और युवा साथी पारस जुनेजा सचिन शर्मा तरंग नागरथ निखिल कालरा नरेंद्र जांगरा सुदेव कनिका चारु व्यास हर्ष यादव इत्यादि ने बैनर प्लेकार्ड पकड़कर रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ के अतिरिक्त कूड़ा लकड़ी टायर इत्यादि ना जलाने का अनुरोध कियाl आम आदमी पार्टी का मानना है साफ हवा हमारी जरूरत भी है और जिम्मेदारी भीl