नक़ली किसानों ने मौज मस्ती के लिए फ़ाइव स्टार अपेरल हाऊस की है बैठक। असली किसान तो खेतों में कर रहे हैं काम। किसान फ़ाइव स्टार में नहीं जाते-असली किसान मिलेंगे खेतों में भाजपा का राष्ट्रीय किसान मोर्चा सचमुच किसानों से सहानुभूति रखता है तो किसान आंदोलन में शहीद हुए 709 किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्र से माँगे माफ़ी। गुरुग्राम।दिनांक 19,दिसंबर 2021 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि भाजपा किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नकली किसानों का जमावडा है।नक़ली किसानों ने मौज मस्ती के लिए गुरुग्राम के सेक्टर 44 स्थित फ़ाइव स्टार अपेरल हाऊस में बैठक की है।भाजपा किसान मोर्चा की ज़िला कार्यकारिणी से लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी तक में नक़ली किसानों की भरमार है। उन्होंने कहा कि असली किसान तो खेतों में काम कर रहे हैं और खेतों में ही मिलेंगे।भाजपा का राष्ट्रीय किसान मोर्चा किसानों से सहानुभूति रखता है तो खेतों में जाकर असली किसानों से बात करे एक साल से ज़्यादा चले किसान आंदोलन के दौरान भाजपा ने किसानों के प्रति दुष्प्रचार किया तथा किसान आंदोलन को तोड़ने के लिए अनेकों षडयंत्र किए।गुरुग्राम में ही फ़ाइव स्टार रैस्ट हाउस में भाजपा ने गुप्त बैठक करके किसान आंदोलन को तोड़ने के उपाय अपने कार्यकर्ताओं को बताए थे,जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।आज फिर भाजपा के नक़ली किसान मौज मस्ती के लिए गुरुग्राम के सेक्टर 44 स्थित फ़ाइव स्टार अपेरल हाऊस बैठक कर रहे है। भाजपा का राष्ट्रीय किसान मोर्चा सचमुच किसानों से सहानुभूति रखता है तो किसान आंदोलन में शहीद हुए 709 किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्र से माफ़ी माँगे। भाजपा का राष्ट्रीय किसान मोर्चा सचमुच किसानों का भला चाहता है तो किसान आंदोलन में शहीद हुए 709 किसानों में प्रत्येक किसान के परिवार को एक करोड़ रुपया आर्थिक सहायता देने का प्रस्ताव पास करे तथा उनके परिवार में रोज़गार देने के लिए एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का प्रस्ताव पास करे। भाजपा का राष्ट्रीय किसान मोर्चा सचमुच किसानों का भला चाहता है तो भाजपा के घोषणा पत्र में किए गए वायदे एमएसपी की गारंटी के क़ानून को लागू करने का प्रस्ताव पास करे।भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जनता से वायदा किया था कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो वो किसानों को सभी फसलों पर एमएसपी की गारंटी का क़ानून पास करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए यह सार्वजनिक घोषणा की थी कि अगर वो प्रधानमंत्री बने तो किसानों को सभी फसलों पर एमएसपी की गारंटी का क़ानून बनाएंगे तथा स्वामीनाथन आयोग द्वारा सिफ़ारिश की गई सी-2 प्लस 50 के फ़ॉर्मूले से सभी फसलों पर एमएसपी दी जाएगी। Post navigation क्या शोपीस बनकर रह गए हैं गुरुग्राम भाजपा विधायक ? माईकल सैनी शिव, सृष्टि पालन, संहार, तिरोभाव और अनुग्रह में प्रवीण: शंकराचार्य नरेन्द्रानन्द