राजनैतिक कार्यक्रम हों या कोई शिलान्यास किया जा रहा हो वहाँ कम ही दिखाई देते हैं गुरुग्राम विधायक श्री सुधीर सिंगला जी , सामाजिक दृष्टिकोण से भी वह सक्रिय नहीं दिखते , कोरोनाकाल में जनता से सुरक्षित दूरी बनाए रखी , सदर बाजार में कई दुकानें जलकर खाक हो गई ,दुकानदारों के चालान काटे गए तब नहीं दिखे , जलभराव और प्रदूषण की विकराल समस्या पर भी मौन दिखे , लोगों की मूलभूत सुविधाओं को दिलाने में भी असफल रहे विधायक जी न तो पर्यावरण को लेकर चिंतित दिखे और न ही भृस्टाचार पर कोई ठोस कदम उठाते नजर आए यहाँ तक कि शहर में कहीं गड्ढे भी भरने हों तो अन्य लोग ही सामने आ रहे हैं और वही लोग वाह-वाहियां भी लूट रहे हैं इसका अर्थ तो यही निकाला जा सकता है कि विधायक महोदय की शहर के सुधारीकरण और विकास के लिए कोई रुचि ही शेष नहीं रही , फिर क्या विधायक मौन रहकर अपने निजी हितों को ही साधने में लगे हैं या उसमें भी विफल हो रहे हैं ? सवाल तो अनेकों हैं परन्तु एक प्रश्न बड़ा है और वो यह है कि इनके स्वर्गीय पिताश्री सीताराम जी सिंगला पूर्व मंत्री और चैयरमैन बाबा श्याम जी के परम् भगत रहे , जिन्होंने खाटू में श्रीश्याम बसेरा नाम से बड़ी धर्मशाला बनवाई, जिसके शुभमुहूर्त पर स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी ,जिसे अब नया नाम सीताराम श्याम बसेरा दे दिया गया है उनके सुपुत्र की आस्था भी होगी खाटूश्यामजी के प्रति मगर क्या कारण हुआ कि रोडवेज बसों का संचालन शुरू करने का श्रेय भी अन्य लोग ले रहे हैं उनकी उपस्थिति नदारद रही , विधायक रहते हुए रोडवेज मैनेजमेंट उन्हें नहीं बुलाकर अन्य लोगों को आमंत्रित करती हैं , क्या बाबा श्याम जी के दर्शनों के लिए शुरू की जाने वाली बसों के संचालन को मूर्तरूप देने का दायित्व सुधीर सिंगला जी का नहीं बनता था ? तरविंदर सैनी (माईकल ) आम आदमी पार्टी नेता गुरुग्राम का मानना है कि भाजपा को और स्वम् खट्टर साहब को शायद ऐसे ही मनमोहन भगत की जरूरत थी जो निष्क्रिय रूप से मौन रहकर सब कुछ देखता रहे फिर चाहें उनके सामने ही स्थानीय लोगों के द्वारा जमा कराए गए टैक्सरूपी धन को नगर निगम और जिएमडीए के भृष्ट अधिकारी लूट ही क्यों न रहे हों , तमाम व्यवस्थाएं ही चौपट क्यों न पड़ी हों बोले कुछ नहीं केवल मौन रहे बस – अब सवाल यह है कि जैसा प्रतिनिधि भाजपा को चाहिएँ था उसे तो वैसा मिल गया परन्तु गुरुग्राम की जनता के हितों को रखने में यह जनप्रतिनिधि कब सक्रिय भूमिका निभाने सामने आएगा ? Post navigation भाजपा गुरुग्राम ने कि पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक की घोषणा नक़ली किसानों का जमावडा है भाजपा किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक-चौधरी संतोख सिंह