जिला के लघु सचिवालय में 11वें दिन भी जारी रहा।
रोष प्रदर्शन के दौरान काली चुनरी, काला दामन पहन सरकार के खिलाफ की नारेबाजी।

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

18 दिसम्बर – आंगनवाड़ी वर्कर हैल्पर यूनियन का धरना प्रदर्शन जिला के लघु सचिवालय में 11वें दिन भी जारी रहा। सभी कार्यकर्ताओं एवं हैल्परों ने काले दिवस के रूप में काली चुनरी ओढ़कर एवं काला दामन पहनकर हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि हमने प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों के प्रति रोष प्रकट लगातार कर रही हैं परंतु अभी तक सरकार व प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली है। धरने को संबोधित करते हुए प्रधान राजवंती फौगाट ने बताया कि जैसे कि सभी मांगों का समाधान नहीं किया जाता तो संयुक्त तालमेल कमेटी हड़ताल को और आगे बढ़ा सकती है, इसी कड़ी में यूनियनों की संयुक्त तालमेल कमेटी ने जारी हड़ताल को 28 दिसम्बर तक जारी रहेगी। फौगाट ने बताया कि शनिवार के चलते पीओ कार्यालय बंद होने के कारण जारी हड़ताल का नोटिस पीओ मैडम गीता साहरण के व्हाट्सएप पर भेज दिया गया है और सोमवार को कार्यालय खुलने के बाद हड़ताल नोटिस की प्रति कार्यालय को प्रेषित कर दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि जल्द ही इन मांगों का समाधान करें, ताकि वर्कर एवं हैल्पर्स अपने काम पर लौट सकें। धरना प्रदर्शन में सैकड़ों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं हैल्पर्स शामिल रही। इस अवसर पर जिला सचिव चांदकौर रानीला, जिला उपप्रधान राजवंती कमोद, गीता मिर्च व मेला बाढ़डा, ब्लॉक-प्रथम से प्रधान मीरा सांवड़, प्रेस सचिव कान्ता दादरी, सचिव सुनील लोहरवाड़ा, कैशियर सविता मिसरी, उप-प्रधान उषा सांजरवास एवं बिमला समसपुर, ब्लॉक बाढ़डा से प्रधान कमलेश गोपी, सचिव सुशीला काकड़ौली हट्टी, मौड़ी सर्कल प्रधान नरेश मकड़ाना कैशियर सुशीला गोपी, उप-प्रधान सुनीता हुई व जगवंती कारी, सर्कल प्रधान रेनू, सर्कल प्रधान प्रेम, सर्कल प्रधान सिलोचना, सर्कल प्रधान मंजीत बौंद, मंजू बौंद कलां, सुषमा झिंझर, शकुंतला झिंझर एवं अन्य सैकड़ों वर्कर्स एवं हैल्पर्स कार्यकर्ता उपस्थित रही।

error: Content is protected !!