गुरुग्राम – गुरुग्राम रेहड़ी पटरी एशोसिएशन आज तमाम साथियों के साथ डीएलएफ फेस-।। थाना पहुंची जहाँ पहले से थाना प्रभारी ने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को बुलाया हुआ था जिनकी शिकायत पर हुई कार्यवाही के खिलाफ अपना पक्ष रखने पहुंचे गरीबों के नेता और आम आदमी पार्टी नेता तरविंदर सैनी (माईकल ) ने मेहनत मजदूरी करने वालों को पेश आ रही समस्याओं को रखा तथा पुलिस व आरडब्ल्यूए के साथ मंत्रणा कर व्यवस्थित तरीके से रेहड़ी पटरी लगी रहें इसकी व्यवस्था की ताकि किसी को भी भविष्य में तकलीफ नहीं पहुँचे ।

माईकल सैनी ने बताया कि अधिकांश स्ट्रीट वेंडर्स को नगर निगम द्वारा ही स्वीकृति है और निगम ने ही उन्हें रेहड़ियां बेची और दस-दस हजार रुपए लोन भी दिया हुआ है अतः जब उन्हें काम ही नहीं करने दिया जाएगा तो कैसे जीवन व्यतीत हो पाएगा इन लोगों का – एक तरफ सरकार उदारता दिखाती है मगर दूसरी ओर इन रेहड़ियों को लगने नहीं देना चाहती है जो नियम कायदों के भी विरुद्ध है तथा अमानवीय कार्यवाही भी कही जा सकती है तथा स्ट्रीट वेंडर्स को जबरन हटाया जाना इन लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन भी है जो ना काबिले बर्दास्त है ।

यूनियन नेता रोहतास सिंह व अशोक कुमार ने कहा कि पहले कुछ पार्षदों ने दबंगई दिखाई फिर गुंदातत्वों की वसूली के बाद निगम कर्मचारियों और पुलिस वालों की सेवादारी करते आ रहे हैं और अब आरडब्ल्यूए आएदिन शिकायत देकर रेहड़ियां हटवाने का दबाव बनाए हुए हैं , पुलिसिया कार्यवाही की धमकियां दी जाती हैं – आखिर कबतल्क दबाव सहन करते रहेंगे हम गरीब लोग और हमीं पर इनका दबाव क्यों बनता है जब्कि बड़े अतिक्रमण कारियों के खिलाफ यह लोग कुछ नहीं बोलते हैं ।

पूर्वांचल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सतेंदर सिंह , लाला राम , रमेश शर्मा , एडवोकेट बिशन सिंह , राजू सैन तथा महेंद्र प्रजापति व रजनी देवी , शकुंतला ,विनीता तथा सैंकड़ों की संख्या में रेहड़ी पटरी वालों ने थाने में पहुंच पुलिसिया कार्यवाही की निंदा की और बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन करने की बात कही यदि मजबूर किया गया तो – लेकिन फिलहाल आरडब्ल्यूए और रेहड़ी पटरी यूनियन लीडर्स के बीच कुछ सुधारों की शर्तों पर आम सहमति बन गई है ।

error: Content is protected !!