– कैंप में घूमंतु एवं टपरीवास जाति के परिवारों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण-पत्र, परिवार पहचान-पत्र एवं पेंशन बनवाने की दी गई जानकारी गुरूग्राम, 17 दिसम्बर। हरियाणा विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा शुक्रवार को घूमंतु एवं टपरीवास जाति के परिवारों के लिए भीमनगर फायर स्टेशन के नजदीक एक विशेष कैंप लगाया गया। इस कैंप में घूमंतु एवं टपरीवास जाति के परिवारों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र, रिहायशी प्रमाण-पत्र, परिवार पहचान-पत्र एवं पेशन बनवाने बारे जानकारी दी गई। कैंप में नगर निगम गुरूग्राम, चुनाव कार्यालय, समाज कल्याण विभाग कार्यालय, आधार आदि से संबंधित कार्यालयों के कर्मचारी उपस्थित हुए। कर्मचारियों ने यहां आने वाले लोगों को उनके विभागों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी तथा इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कैंप में घूमंतु एवं टपरीवास जाति के लगभग 100 व्यक्तियों ने भाग लिया तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं की जानकारी प्राप्त की। कैंप में विशेष रूप से नगर निगम गुरूग्राम के डिप्टी म्यूनिसिपल कमिशनर डा. विजयपाल यादव, सिटी प्रोजैक्ट अधिकारी देवेन्द्र कुमार एवं पूर्व निगम पार्षद दलीप साहनी उपस्थित रहे। कैंप के आयोजन में घूमंतु एवं टपरीवास जातियों के प्रतिनिधि सतपाल व सतीश ने सहयोग किया। Post navigation स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के तहत निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने की समीक्षा बैठक नगर निगम गुरुग्राम में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत भ्रष्टाचार के आरोपी को 6 साल की जेल