गुरुग्राम 16 दिसंबर – वार्ड नंबर 2 के सामाजिक कार्यकर्ता देव कुमार ने शंखनाद फाउंडेशन के पदाधिकारीयों संजय कटारिया,अजय चौहान,व श्रीमती कमलेश कटारिया के साथ आम आदमी पार्टी के हरियाणा सप्रभारी राज्य सभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता गुरुग्राम जिला अध्यक्ष मुकेश डागर,महिला अध्यक्ष गुरुग्राम श्रीमती सुशीला कटारिया व अन्य पदाधिकारीयों की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की! देवकुमार व उनके साथियों के अनुसार “आम आदमी पार्टी” की विचारधारा को अपने सामाजिक कार्यों के अनुकूल व सामाजिक परिवर्तन व विकास की नीतियों के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रेरित होकर पार्टी मैं जुड़े है l देव कुमार ने कहा दिल्ली की प्रगति देख हम गुड़गांव के लोगों को भी अच्छी सेवाएं देना चाहते हैंl कुछ महीने पहले एकोग्रीन व निजी ठेकेदारों की मिलीभगत पर “डोर टू डोर” कूड़ा उठाने की शिकायत CM window पर करने के कारण ही 07 October 2021 को देव कुमार पर एक निजी ठेकेदार ने जानलेवा हमला कराया था! आरोपी अभी जेल में है और 2 जमानत याचिका खारिज हो चुकी हैंl देव कुमार कि दोनों टांगे बाजू रीड की हड्डी मैं फ्रैक्चर हो गया था , इसके बावजूद उनकी हिम्मत नहीं टूटी l देवकुमार अभी चल सकने में सक्षम नहीं हैं उन्हें उनके निवास पर ही प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई! ज्ञात रहे कि देवकुमार व उनकी टीम कई सालों से शिक्षा के व्यापारीकरण के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैंl चिरंजीवी भारती व DPSG सोसाइटी की डील व unjustified फीस बढोत्तरी का मामला 2017 से और माननीय उच्च न्यायालय पंजाब&हरियाणा में चल रहा हैं (उच्च न्यायालय द्वारा गठित कमेटी अभिभावकों के पक्ष में अपनी रिपोर्ट न्यायालय की दे चुकी है!) आम आदमी पार्टी अध्यक्ष मुकेश डागर, महावीर वर्मा, सुशीला कटारिया, डॉ सारिका वर्मा देव कुमार का स्वागत किया और उम्मीद जताई की ऐसे बहादुर और समाजसेवी लोग आम आदमी पार्टी के बैनर तले निगम चुनाव लड़ेंगे और गुड़गांव के लोगों की मूलभूत सुविधाओं के लिए परिश्रम करेंगेl Post navigation क्या मुख्यमंत्री मनोहर लाल कमजोर हैं? स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के तहत निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने की समीक्षा बैठक