चंडीगढ़, 16 दिसंबर – एचसीएस अधिकारी अनिल नागर द्वारा रचे गए एचपीएससी भर्ती घोटाले में मेसर्स पारु डेटा सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अश्विनी कुमार, जिसे ओएमआर शीट्स को स्कैन करने का काम दिया गया था, और एक दलाल नवीन कुमार की जांच जारी है।       

राज्य सतर्कता ब्यूरो, हरियाणा के प्रवक्ता ने बताया कि अब तक की जांच में यह सामने नहीं आया है कि आरोपी एचपीएससी द्वारा आयोजित एचसीएस प्रारंभिक और डेंटल सर्जन परीक्षाओं के अलावा किसी भी परीक्षा से समझौता करने में सफल रहे। अध्यक्ष और सचिव सहित एचपीएससी के अधिकारियों को शुरू से ही नियमित आधार पर जांच से जोड़ा जा रहा है।

 एचपीएससी अधिकारियों द्वारा ब्यूरो टीम को सीसीटीवी फुटेज और अन्य डिजिटल मीडिया वाले डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर प्रदान किए गए, जिन्होंने एसवीबी द्वारा मांगे गए अन्य सभी रिकॉर्ड भी प्रदान किए।       

 एचपीएससी से प्राप्त ओएमआर शीट और डिजिटल मीडिया को फोरेंसिक जांच के लिए एफएसएल भेज दिया गया है।          

प्रवक्ता ने बताया कि एचसीएस के साथ-साथ डेंटल सर्जन की परीक्षाओं में शामिल हुए संदिग्ध उम्मीदवारों को नोटिस भेजा गया है और उनमें से कुछ को जांच में शामिल किया गया है। अन्य संदिग्ध उम्मीदवार भी जांच में शामिल होने की प्रक्रिया में हैं ताकि उनकी भूमिका का पता लगाकर उनकी दोषीता की सीमा का मूल्यांकन किया जा सके।     

  आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि अनिल नागर ने एचसीएस प्रारंभिक और डेंटल सर्जन परीक्षाओं के लिए ओएमआर शीट की स्कैनिंग के लिए अश्विनी (पारू डेटा सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड) को काम पर रखा था। अश्विनी ने बदले में नवीन से संपर्क किया जिसने उम्मीदवारों से संपर्क किया। इन तीन मुख्य आरोपी व्यक्तियों की भूमिका की पुष्टि मनी ट्रेल से होती है, जिसमें उनके कब्जे से या उनकी ओर से रखी गई कुल 3.5 करोड़ रुपये की राशि बरामद की गई है।         

 जांच से यह भी पता चला है कि दो परीक्षाओं का काम, जो इस मामले में जांच का विषय है, आरोपी अश्विनी के स्वामित्व वाली मेसर्स पारु डेटा सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा और उसके द्वारा किया गया था, न कि जसबीर सिंह की मेसर्स सेफडॉट ईसोल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया  था। 

मामले में आगे की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!