गार्गी कक्कड़ ने मेले का किया शुभारंभ और लाभार्थियों से लिया फीडबैक.
सरकार जनहितकारी योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन के लिये गंभीर

फतह सिंह उजाला

पटौदी। भाजपा गुरुग्राम की जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने कहा कि जिला में 1 लाख 80 हजार की वार्षिक आय से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों के उत्थान के लिए आयोजित किए जा रहे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले उनके स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। गुरूवार को पटौदी के बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंतोदय मेले  के अंतिम दिन बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित थी।

भाजपा जिलाध्यक्ष कक्कड़ ने अंत्योदय मेले में दी जा रही सेवाओं का जायजा लेने के उपरांत लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उनके सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अंत्योदय के भाव के साथ समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ देने में पूर्ण रूप से प्रयासरत है। मौजूदा सरकार जनहितकारी योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन को लेकर कितनी गंभीर है, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले उसका सर्वश्रेष्ट उदाहरण है। इस दौरान उन्होंने गुरुग्राम जिला के चिन्हित बीपीएल परिवारों से आह्वान करते हुए कहा कि वे सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे इन मेलों में उपस्थित होकर सरकार की इस सार्थक पहल को सफल बनाने में सहयोग करें।

मेले में राज्य नोडल अधिकारी के रूप में उपस्थित गुरुग्राम के मंडलायुक्त  राजीव रंजन ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मेले में आए लोगों से कहा कि वह अन्य लोगों को भी इन मेलों के संबंध में जानकारी दें ताकि सरकारी योजनाओं का लोग अधिकाधिक लाभ उठा सकें।  इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार, पटौदी की खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नवनीत कौर, पटौदी नगर पालिका के सचिव राजेश मेहता, हैलीमंडी नगरपालिका के सचिव पंकज जून, एलडीएम प्रह्लाद राय गोदारा सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!