गुरुग्राम, 14 दिसंबर – एसजीटी विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी के द्वारा आज ‘रिपोर्टिंग फ्रॉम ग्राउंड ज़ीरो ड्यूरिंग कोविड’ विषय पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दी प्रिंट की वरिष्ठ संवाददाता ज्योति यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

ज्योति यादव ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए पत्रकारिता से जुड़ी कई अनकही बातों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक लड़की के लिए अपने घर से दूर रहकर मीडिया लाइन में काम करना आसान नहीं होता। लेकिन मीडिया लाइन एक ऐसी लाइन है जिससे आपको कई नई चीजों को गहराई से जानने का मौका मिलेगा। ज्योति यादव ने अपने कार्यकाल का अनुभव छात्रों से साझा करते हुए कहा कि कोविड के समय हर पत्रकार के लिए यह एक चुनौती थी कि कैसे अपने घरों से बाहर निकलकर, अपनी लोगों के प्रति जिम्मेदारी से निभाए।

ज्योति यादव ने यह भी कहा कि अगर आप एक अच्छा पत्रकार बनना चाहते हैं तो आपको हर चीज को गहराई से पढ़ना होगा, उसके बारे में ज्ञान इकट्ठा करना होगा, ताकि आप पूरी जानकारी और तथ्यों के साथ लोगों के सामने खबर को प्रस्तुत कर सकें।

फैकल्टी ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी के डीन प्रोफेसर सुशील मानव ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि जब हम कोविड के कारण घरों में बैठे थे, उस समय ज्योति यादव ग्राउंड रिपोर्टिंग कर पीड़ित लोगों की आवाज को सरकार तक पहुंचा रही थी। पत्रकारिता क्या है और कैसी होनी चाहिए, इसका आदर्श उदाहरण ज्योति यादव है।

गेस्ट लेक्चर के बाद ज्योति यादव ने मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट का दौरा किया और एसजीटी विश्वविद्यालय के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के इन प्रयासों से छात्र पत्रकारिता के बारे में अधिक जान सकेंगे।

एसोसिएट प्रोफेसर एस. के. पांडे ने ज्योति यादव का विश्वविद्यालय में गेस्ट लेक्चर देने पर धन्यवाद किया।

error: Content is protected !!