अनिश्चितकालीन धरने का होगा समापन

गुरुग्राम।दिनांक 14 दिसंबर 2021 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि गुरुग्राम में किसानों की माँगो के समर्थन में 28 दिसंबर 2020 से लगातार अनिश्चितकालीन धरना चला हुआ है।सरकार ने किसानों के लंबे संघर्ष को देखते हुए तीनों काले क़ानून रद्द कर दिए हैं तथा किसानों की अन्य माँगो को भी पूरा करने का आश्वासन दिया है।सरकार के आश्वासन को देखते हुए किसानों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है।

15 दिसंबर को गुरुग्राम में भी लगातार 353 दिन से चले आ रहे अनिश्चितकालीन धरने का समापन किया जाएगा।15 दिसंबर को 2-3 बजे तक किसान धरना स्थल पर इकट्ठे होंगे तथा 3-4 बजे तक धन्यवाद सभा का आयोजन किया जाएगा उसके बाद गुरुग्राम में किसान आंदोलन में सहयोग एवं समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद करने के लिए किसान-मज़दूर विजय यात्रा निकाली जाएगी।सभी किसान अपने-अपने ट्रैक्टरों,गाडियों,मोटरसाइकल तथा स्कूटी के साथ किसान-मज़दूर विजय यात्रा में शामिल होंगे।

किसान-मज़दूर विजय यात्रा किसान धाम धरनास्थल से आरंभ होकर राष्ट्रीय राजमार्ग राजीव चौक से पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने से हरीश बेकरी से गुरुद्वारा रोड होते हुए सिविल अस्पताल के सामने से डाकखाना चौक होते हुए सेक्टर चार सात के सर्कल से न्यू रेलवे रोड होते हुए न्यू कॉलोनी मोड़ से पटौदी चौक से 4-8 मरला से पुलिस चौकी के साथ से बेरीवाला बाग से होते हुए वापस किसान धाम धरनास्थल पर समाप्त होगी और किसान धाम धरना स्थल पर 353 दिन से लगातार चले आ रहे अनिश्चितकालीन धरने का समापन किया जाएगा।

error: Content is protected !!