गुरुग्राम वासियों को क्यों नहीं मिला नागरिक अस्पताल एवं नया बस स्टैंड: पंकज डावरइसी सरकार ने दिखाया था चंद महीनों और कुछ सालों में नागरिक अस्पताल के नए निर्माण का सपना,कहीं यह वायदे भूल तो नहीं गई सरकार गुडगांव 13 दिसंबर – साइबर सिटी गुड़गांव में भाजपा की सरकार आने के बाद पुराने नागरिक अस्पताल के स्थान पर बहुमंजिला इमारत तैयार करके मेडिकल कॉलेज के स्तर का नागरिक अस्पताल निर्माण करने और ट्रांसपोर्ट की आ रही समस्याओं का हल करने के लिए राज्य स्तरीय बस स्टैंड राजीव चौक के नजदीक बनाने का सपना दिखाया गया था। लेकिन शायद भाजपा अपने इन वादों को भूल गई। यह कहना है कांग्रेस नेता एवं व्यापार सेल के चेयरमैन पंकज डावर का। पंकज डावर ने कहा कि इस सरकार ने आम जनता को लूटने और ठगने के लिए चुनावी मौसम में तरह-तरह के वायदे कर दिए थे। भाजपा के लिस्ट में तो दर्जनों नहीं बल्कि सैकड़ों ऐसे संस्थान है जो भाजपा के बोल बच्चन वाली सरकार के चक्कर में आकर आज रोड पर आ गए हैं। पंकज डावर ने कहा कि इस लुटेरी सरकार में किसी भी अधिकारी पर कोई कार्यवाही नहीं होती है, जबकि सरकार के मुखिया को पता होता है क्योंकि उनके पास शहर के हर हिस्से में उनकी सीआईडी उपलब्ध है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि भ्रष्टाचार अधिकारियों की की लिस्ट भी जरूर विभाग के अधिकारी उन्हें देते हैं। ने कहा कि यहां पर बीते 5-7 सालों में सिर्फ सड़कों का नाम बदलने का काम हुआ है। किसी चौक चौराहे को किसी के बाप के नाम पर रख दिया गया है तो किसी चौराहे को धर्म के चक्कर में फंसा कर लोगों को गुमराह कर दिया गया। भाजपा के 7- 8 सालों की सरकार में जनता को बातों के सिवा कुछ भी नहीं मिला, मिला तो सिर्फ सुनने को मिला कि किसी दिन किसी गरीब का मकान गिरा दिया गया तो किसी व्यापारी की दुकान पर बुलडोजर चला दिया गया। इस सरकार में प्रशासन का भी बुलडोजर सिर्फ गरीब तबकों और व्यापारियो पर चलता है। यहां के लोगों को अच्छी सड़कें मिली ना ही अच्छी व्यवस्थाएं। Post navigation पॉलीथीन मुक्त गुरूग्राम की ओर नगर निगम का एक ओर कदम मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में आयोजित हुई वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक