गियासो देवी ने 89 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस.
अभयपुर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । 
स्वतंत्रता सेनानी (आईएनए) श्री घमंडी लाल की धर्मपत्नी श्रीमती गयासो देवी का आज 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। गांव अभयपुर में उनका राजकीय सम्मान के साथ  अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें आसपास के क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

श्री घमंडी लाल ने आजाद हिंद फौज में शामिल होकर अंग्रेजो के खिलाफ जारी लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। श्रीमती गयासो देवी की अंत्येष्टि में जिला प्रशासन गुरुग्राम की तरफ से गिरदावर अर्जुन सिंह ने पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें  श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरान्त जिला सैनिक बोर्ड गुरुग्राम की तरफ से भूतपूर्व सूबेदार बिजेंद्र सिंह ठाकरान व स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति की तरफ से समिति के अध्यक्ष  कपूर सिंह दलाल ने  उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ा कर कर उन्हें  अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रीमती गयासो देवी को अंतिम संस्कार से पूर्व हरियाणा पुलिस की ओर से सोहना के एसएचओ सतेन्द्र सिंह तथा एसआई धर्मवीर सिंह की अगुवाई में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। श्रीमती गयासो देवी अपने पीछे पुत्र जगदीश जो स्वयं एक भूतपूर्व सैनिक है तथा दो बेटियों जग्गो व बृहम सहित भरा पूरा परिवार छोड़़ कर गयी है।

error: Content is protected !!