हम सबको मिलकर हवा साफ करने का जिम्मा उठाना पड़ेगा- मुकेश डागर कोच

12 दिसंबर गुरुग्राम – प्रदूषण के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी गुरुग्राम कार्यकर्ताओं  ने बख्तावर चौक पर बैनर प्लेकार्ड लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ मुहिम चलाई l मुकेश डागर कोच जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी गुरुग्राम ने कहा पिछले कई वर्षों सर्दी आने पर गुड़गांव की हवा बहुत प्रदूषित हो जाती हैl आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता गुड़गांव के लोगों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिला रहे हैंl  डॉ सारिका ने बताया सूखा और गीला कूड़ा घर में ही अलग करें, गीले कूड़े का खाद बनाएं और कम से कम कूड़े को बनवारी लैंड फिल भेजेंl कहीं भी कूड़ा पत्ते इत्यादि को आग ना लगने देl

गुड़गांव महिला अध्यक्ष सुशीला कटारिया और गुडगांव जिला संगठन मंत्री मीनू सिंह ने बताया की वाहन द्वारा प्रदूषण Pm 2.5 छोड़ता है जो फेफड़ों से सीधे खून में जा सकता हैl लाल बत्ती पर जब 10 सेकंड से ज्यादा रूके तो गाड़ी बंद करने पर इंधन भी बचता है और प्रदूषण भी कम होता हैl

युवा कार्यकर्ता सचिन शर्मा तरंग नागरथ निखिल कालरा पारस जुनेजा नरेंद्र जांगरा सुदेव और अन्य साथियों ने साफ हवा और प्रदूषण के खिलाफ रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ के प्लेकार्ड उठाकर लोगों को जागरूक कियाl जिला गुड़गांव के वरिष्ठ पदाधिकारी कुश्वेश्वर भगत और नितिन कुमार ने बताया की पढ़े लिखे युवा साथी दिल्ली के काम से प्रेरित होकर हर रोज हमारी टीम में जोड़ रहे हैंl आने वाले समय में गुडगांव के लोग आम आदमी पार्टी की अच्छी नीतियां अपने शहर में भी लागू करना चाहेंगेl अच्छे स्कूल बढ़िया अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक सभी नागरिकों के जीवन को सुखद बनाएंगेl

error: Content is protected !!