एसजीटी विश्वविद्यालय के अलग अलग विभागों ने किया नए छात्रों का धूमधाम से स्वागत

गुरुग्राम, 11 दिसंबर – एसजीटी विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज, फैकल्टी ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन, फैकल्टी ऑफ मास कम्यूनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी (सीएलसी डिपार्टमेंट एंड मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट) के द्वारा 2021 के नए छात्रों का स्वागत करने के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन एसजीटी विश्वविद्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम का विषय “क्लासिक क्लिक- बॉयज इन टाईज, गर्ल्स इन पर्ल” था। जिसमें छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत फ्रेशर पार्टी में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ की गई। जिसमें विद्यार्थियों के खिताब जीतने की होड़ ‘टैलेंट राउंड’ से शुरू हुई, जहां छात्रों ने गायन, नृत्य, कविता की श्रेणी में अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया और उसके बाद ‘रैंप वॉक’ प्रतियोगिता हुई। दूसरे दौर के लिए छात्रों को क्वेश्चन/आंसर’ दौर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। परिणाम घोषित होने के बाद, विभिन्न खिताब जीतने वाले छात्र फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज से थे जिसमें मिस्टर फ्रेशर का खिताब विशाल राठी, मिस फ्रेशर का खिताब आकांक्षा, मिस्टर टैलेंट का खिताब करमबीर, मिस टैलेंट का खिताब शुभांगी, मिस्टर वेल ड्रेस का खिताब शौर्य खत्री, मिस वेल ड्रेसेस का खिताब प्रेरणा ने जीता।

इसके साथ ही फैकल्टी ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट से मिस्टर फ्रेशर का खिताब सुशांत सिंह, मिस फ्रेशर का खिताब फेयरली बिस्वास, मिस्टर टैलेंट का खिताब अभिषेक तमांग, मिस टैलेंट का खिताब मोनिका, मिस्टर वेल ड्रेस का खिताब अनुभव राठी, मिस वेल ड्रेस्ड का खिताब प्रेरणा यादव ने जीता।

फैकल्टी ऑफ एजुकेशन से मिस फ्रेशर जानवी खंडेलवाल ने मिस टैलेंट अंजलि राजपूत और वेल ड्रेस्ड का खिताब योगिता सोलंकी ने जीता।

फैकल्टी ऑफ मास कम्यूनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी (सीएलसी डिपार्टमेंट और मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट) से मिस्टर फ्रेशर जयेश, मिस फ्रेशर श्रेया, मिस्टर टैलेंटेड मयंक, मिस टैलेंटेड अपुनिसाना, मिस वेल ड्रेस्ड हर्षिता, मिस्टर वेल ड्रेस अनवर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता रहे।

फैकल्टी ऑफ फैशन एंड डिजाइन में मिस फ्रेशर प्रकृति, मिस्टर फ्रेशर खुश्यंत, मिस टैलेंट हर्षिता, मिस्टर टैलेंट राहुल, मिस वेल-ड्रेस्ड वर्षा व मिस्टर वेल ड्रेस्ड हिमांशु रहे।

अलग अलग डिपार्टमेंट्स के विद्यार्थियों ने इस मौके पर मंत्रमुग्ध कर देने वाला नृत्य और हास्य प्रदर्शन भी किया गया।

सभी विजेताओं को उनके डींस द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन विजेताओं को पुरस्कृत कर किया गया।

You May Have Missed