गुरुग्राम में नगर निगम द्वारा आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिया सम्मान
रिकॉर्ड तीन माह में पूरा किया तीन साल से लंबित कार्य

चंडीगढ़/करनाल। वेस्ट टू एनर्जी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर करनाल के शीशपाल राणा को बेस्ट परफार्मेंस अवार्ड दिया गया है। गुरुग्राम में नगर निगम द्वारा आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें प्रशस्तिपत्र व शाल देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जिस कार्य को तीन साल में नहीं किया जा सका उस कार्य को शीशपाल राणा ने रिकॉर्ड तीन महीने में पूरा किया है। जिसके लिए वे प्रशंसा व बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और हम स्वच्छता के क्षेत्र में तीव्र गति से आगे बढ़ रहे हैं। ऐसी परियोजनाओं से कचरे से कंचन की अवधारणा जनमानस के मन में बन रही है। उन्होंने पाथेया कंपनी को शुभकामनाएं प्रेषित कर आगे बढऩे का आशीर्वाद दिया।

गौरतलब है कि पाथेया एजेंसी कचरा प्रबंधन व निस्तारण की दिशा में देशभर में दर्जनों प्रोजेक्ट्स पर बेहतरीन कार्य कर रही है। शीशपाल राणा का पैतृक गांव कतलाहेड़ी है व करनाल के सेक्टर-12 में रहते हैं। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज, मंत्री मूलचंद शर्मा, शहरी स्थानीय निकाय के अतिरिक्त मुख्य सचिव आईएएस अरुण कुमार गुप्ता, मंडलायुक्त आईएएस राजीव रंजन, विधायक सुधीर सिंगला, विधायक संजय सिंह, मेयर मधु आजाद, मेयर सुमन बाला, नगर निगम आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा, आईएएस सुधीर राजपाल, आईएएस यशपाल यादव, आईएएस यश गर्ग, पुलिस आयुक्त आईपीएस केके राव, आईएएस डाक्टर वैशाली शर्मा, ज्वाइंट कमिश्नर हरिओम अत्री, ज्वाइंट कमिश्नर रोहताश बिश्नोई, चीफ इंजीनियर डीआर भास्कर, चीफ इंजीनियर टीएल शर्मा,  रिटायर चीफ इंजीनियर अनिल मेहता, ईई सुंदर श्योराण, पाथेया एजेंसी के राजेश चौबे, प्रोजेक्ट हेड निधि व प्रबंधक नितिन शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।

error: Content is protected !!