किसानों पर दर्ज मुक़दमे होंगे बिना शर्त वापस।
किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों को दी जाएगी आर्थिक सहायता।
एमएसपी लागू करने के लिए बनायी जाएगी कमेटी ।
एमएसपी कमेटी में शामिल किए जाएंगे किसान मोर्चा के सदस्य ।
आंदोलन स्थगित
15 जनवरी को होगी संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक।

गुरुग्राम।दिनांक 09 दिसंबर 2021 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि आज किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत हुई है।यह ऐतिहासिक जीत उन 700 शहीद किसानों के बलिदान के जीत है,जिन्होंने आम जनता,ग़रीब,किसान और मज़दूर के अधिकारों के लिए लड़ते हुए अपना बलिदान दे दिया।

किसान आंदोलन के सामने अहंकारी सरकार को झुकना पड़ा और तीनों काले क़ानून वापस लेने पड़े।किसानों पर दर्ज मुकदमें बिना शर्त वापिस होंगे।जो किसान आंदोलन के दौरान शहीद हो गए हैं,उनके परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

एमएसपी लागू करने के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा,जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है तथा 11 दिसंबर से किसान घर वापसी आरंभ कर देंगे।15 जनवरी को किसान आंदोलन की समीक्षा बैठक होगी।

मीटिंग में गुरुग्राम से शामिल होने वालों में चौधरी संतोख सिंह,मनोज झाड़सा तथा आकाशदीप शामिल थे।

error: Content is protected !!