लोकसेवा आयोग का घेराव कर प्रदर्शन के बाद दी गिरफ्तारी

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

8 दिसम्बर,ना पर्ची ना खर्ची का दावा करने वाली गठबंधन सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह बात अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त समन्वयक राजू मान ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हरियाणा लोक सेवा आयोग का घेराव करने के दौरान गिरफ्तारी के बाद हुई रिहाई से लौटकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोग में एक अधिकारी के पास करोड़ों रुपए की बरामदगी से सिद्ध हो गया है कि इस खेल में बड़े महारथी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अगर पाक साफ है तो हाईकोर्ट से सीटिंग जज से इस प्रकरण की जांच करवाये।

उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोग के घेराव में भिवानी और दादरी से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री किरण चौधरी की अगुवाई में भाग लेते हुए गिरफ्तारी देकर दिखा दिया है कि कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार की दमनकारी नीतियों से डरने और झुकने वाले नहीं है और डटकर जनता के हितों की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी इलाके के ज्वलंत मुद्दों को जोरशोर से उठाकर सरकार को घेरेंगी।

राजू मान ने कहा कि हरियाणा आज बेरोजगारी में पहले पायदान को छूने को है। भाजपा सरकार के सात साल के कार्यकाल में 32 बार पेपर लीक होने से युवाओं और उनके परिजनों पर बड़ा आर्थिक बोझ पड़ा है। सरकार का प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत आरक्षण का दावा भी महज कागजी साबित हुआ है। इन सबके साथ बढ़ती हुई बेरोजगारी से युवाओं में भारी आक्रोश है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में मंहगाई चरमसीमा पर है। इसलिए अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर 12 दिसम्बर को जयपुर में मंहगाई हटाओ महारैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिले से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व सांसद श्रुति चौधरी के नेतृत्व में भाग लेंगे। इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक कॉर्डिनेटर डॉ ओमप्रकाश, बलजीत फौगाट, सुशील धानक, देवेंद्र लीला समसपुर मौजूद थे।

error: Content is protected !!