– रजिस्टेªशन करवाने वालो में जागरूकता बढ़ी, रोजाना लगभग 4 हजार पात्र व्यक्तियों का किया जा रहा है रजिस्टेªशन गुरूग्राम, 08 दिसंबर। श्रम विभाग द्वारा असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले कामगारों का ई-श्रम योजना के तहत पंजीकरण करवाने को लेकर रूझान बढ रहा है। रोजाना अब लोग शिविरों में पहुंचकर बढ-चढकर अपना रजिस्टेªशन करवा रहे हैं। लोगों के बढते रूझान व सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्रम विभाग द्वारा शिविरों की संख्या को बढाने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में 9 दिसंबर को जिला में 18 अलग-अलग स्थानों पर अटल सेवा केंद्र के कर्मचारियों द्वारा कैंप लगाए जाएंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक विकास पूनिया ने बताया कि 9 दिसंबर को जिन 18 स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे उनमें सैक्टर 4-5 चौक, डुंडाहेड़ा हनुमान मंदिर, सैक्टर 27, झाड़सा, सैक्टर 45 चौक, ब्रिस्टल चौक, भूतेश्वर मंदिर, जल विहार, रेल विहार, मैफिल्ड गार्डन, मानेसर में नाहरपुर ग्राम सचिवालय, बंद कॉलोनी सोहना, दमदमा, पटौदी के शेरपुर व बलेवा ग्राम सचिवालय, भौड़ाकलां, हेलीमण्डी, फरूखनगर के वार्ड नंबर-11,12, 3 व 4 शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ई-श्रम योजना के तहत जिला में 492 अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से रजिस्टेªशन का कार्य किया जा रहा है। पात्र व्यक्ति इन शिविरों के अलावा, अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र पर जाकर भी ई-श्रम योजना के तहत अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा व्यक्ति स्वयं भी ई-श्रम पोर्टल https://www.eshram.gov.in/ पर जाकर भी अपना रजिस्टेªशन कर सकते हैं। गौरतलब है कि योजना के तहत असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों, खेतीहर मजदूर, दिहाड़ीदार मजदूर, बढ़ई, प्रवासी मजदूर, मनरेगा वर्कर्स, घरेलू कामगार, दूध बेचने वाले, बिजली मिस्त्री, रेहड़ी पटरी वाले, रिक्शा चालक, सब्जी विक्रेता, कारीगर, बुनकर, प्लम्बर, मिड-डे-मील वर्कर आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कामगार की आयु 16 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए और वह ईएसआईसी व ईपीएफओ का सदस्य नहीं होना चाहिए और ना ही आयकरदाता होना चाहिए। रजिस्टेªशन करवाने के लिए व्यक्ति के पास जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक व मोबाइल नंबर (जो आधार से लिंक हो) होना आवश्यक है। Post navigation रोङवेज की तमाम युनियनों का एक चुनाव करवाने पर तत्परता से कार्य करे सरकार : दोदवा इंडस्ट्रियल एडवाइजरी बोर्ड की ऑनलाइन मीटिंग