चरखी दादरी जयवीर फोगाट,

7 दिसम्बर,जिला के हल्का बाढड़ा से भिवानी नगर के लिए सुबह के समय विभिन्न गांवों मांढी, हड़ौदा, हड़ौदी, कालुवाला, रामपुरा, सांरगुपरा, चैनपुरा होते हुए कोई बस सर्विस ना होने से आमजन को व विशेष तौर पर सुबह सवेरे विभिन्न शिक्षण संस्थानों में आने-जाने वाले विद्यार्थियों और रोजमर्रा काम के लिए जाने वालेग्रामीणों को परेशानियां थी। 

इस समस्या के लिए बिते दिनों ग्रामीणों ने जिला रोड़वेज महाप्रबंधक रवीश हुड्डा को समस्या बताई, जिसे गंभीरता से लेते हुए इस सर्विस को आरंभ कर दिया गया।

रामपुरा पहुंचने पर भगवान राधाकृष्ण का चित्र भेंट करते हुए चालक, परिचालक को ग्रामीणों ने सम्मानित किया। इसके साथ ही मौजिज व्यक्तियों ने सभी से आह्वान किया कि विद्यार्थी अपना बस पास, व अन्य सभी रोड़वेज के नियमों का पालन करते हुए सर्विस का लाभ ले। इस अवसर पर पूर्व सरपंच सत्यनारायण, सुमित शर्मा डुडीवाला  जयनारायण, प्रकाश, राजेन्द्र, समुन्द्र,राधेश्याम, भगवत दयाल, रमेश, आकाश, राजेश, करण, रामानंद मास्टर, विकास, रवि, राजेंद्र, राकेश, मनीष, हर्ष, प्रीतम, नरेश, विनोद, विक्की, प्रदीप, हरकेश, रोहित, हिमांशु, पवन, बंटी, कोमल, ललिता, प्रीति, कविता, पूजा, हर्षिता, पूनम, सविता, मुकेश, मीना, गायत्री, मीनू, मनिषा, नीशू, आदि थे।

error: Content is protected !!