साफ हवा के लिए 12 महीने प्रशासन और लोगों को काम करना पड़ेगा – डॉ सारिका वर्मा 5 दिसंबर गुरुग्राम – प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली की तरह आज आम आदमी पार्टी गुरुग्राम के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 4- 7 जंक्शन पर बैनर प्लेकार्ड लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ मुहिम चलाई l मुकेश डागर कोच जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी गुरुग्राम ने कहा पिछले कई वर्षों से दिवाली के बाद दो महीने गुड़गांव की हवा बहुत ज्यादा प्रदूषित हो जाती हैl डॉ सारिका वर्मा ने कहा हमारे बच्चों को पहले डेढ़ साल कोविड-19 की वजह से ऑनलाइन क्लास करनी पड़ी और अब 2 हफ्ते स्कूल के बाद दोबारा प्रदूषित हवा की वजह से स्कूल बंद कर दिए गए हैंl यह हमारी पीढ़ी की सबसे बड़ी नाकामी है कि हम बच्चों को पैसे से खरीदी हुई हर चीज दे सकते हैं लेकिन साफ हवा नहीं दे पा रहेl महावीर वर्मा गुड़गांव विधानसभा अध्यक्ष ने कहा सरकार कागजी कार्रवाई करके अपनी जिम्मेदारी से भाग रही हैl ग्रेप केवल कागजों पर लागू है जमीन पर नहींl एक तरफ पटाखों पर बैन लगाया लेकिन उसे शक्ति से लागू नहीं कियाl उसी तरह कंस्ट्रक्शन पर बैन है लेकिन एमसीजी और एनएचएआई के प्रोजेक्ट रात के अंधेरे में भी चलते रहते हैl मलीहा अल्वी महिला उपाध्यक्ष दक्षिण हरियाणा ने कहा मेट्रो का 1 मीटर ट्रैक भी पिछले 7 वर्षों में नहीं बना हैl इलेक्शन से पहले बड़े-बड़े वादे कर सरकार फिर सो जाती हैl धीरज यादव युवा अध्यक्ष दक्षिण हरियाणा ने बताया पूरे गुडगांव में केवल 10-12 किलोमीटर साइकिल ट्रैक बनाया गया हैl गुडगांव की 40 लाख आबादी को साफ हवा देने की जिम्मेदारी खट्टर सरकार की है जो पल्ला झाड़ रही है l मुकेश कौशिक मीनू सिंह सुशीला कटारिया राम अदलक्खा सचिन शर्मा प्रेम यादवपारस जुनेजा शत्रुंजय बेनीवाल निखिल कालरा तरंग चारू अशोक वर्मा अमित शर्मा नरेंद्र कुमार नरेंद्र जांगड़ा अखिल सचदेव राजवीर सिंह कुशेश्वर भगत सदैव और अन्य साथियों ने प्लेकार्ड पकड़कर नागरिकों को जागरूक करने की कोशिश कीl 35% प्रदूषण वाहनों की वजह से होता हैl जब रेड लाइट पर गाड़ी 10 सेकंड से ज्यादा रूकती है तो इंजन बंद कर देना चाहिएl इससे प्रदूषण भी कम होता है और इंधन की भी बचत होती हैlडॉ सारिका ने कहा कूड़े को ना जलाया जाए, घर में गीले कूड़े की खाद बनाई जाए और प्लास्टिक पेपर कार्डबोर्ड रद्दी वाले को दिया जाए तो घर का बहुत कम कूड़ा बनवारी पहुंचेगाl गुडगांव की जनता और प्रशासन दोनों को मिलकर पूरा साल 12 महीने साफ हवा के लिए काम करना पड़ेगाl आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता हर रविवार गुड़गांव के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएंगेl Post navigation डेरा सच्चा सौदा की संगत ने लेबर को बांटे गर्म वस्त्र डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के उपलक्ष में आयोजित समारोह में एकाएक गुरुग्राम पहुंचे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल