-सेक्टर-14 राजकीय कन्या महाविद्यालय में 58वीं एथलीट मीट में कही यह बात
-दो दिवसीय एथलीट मीट का शुक्रवार को हुआ समापन

गुरुग्राम। यहां सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय की दो दिवसीय 58वीं वार्षिक एथलीट मीट के समापन अवसर पर गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने शिरकत की। उन्होंने यहां विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर उनके साथ सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी, पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, कालेज के प्राचार्य डा. रमेश गर्ग समेत कई प्राध्यापक व अन्य सदस्य मौजूद रहे। विजेता खिलाडिय़ों को विधायक सुधीर सिंगला ने सम्मानित करके उनका हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि बेटियों ने आज देश में हर क्षेत्र में देश, प्रदेश का नाम रोशन किया है। हरियाणा तो खिलाडिय़ों की खान है। इसलिए यहां की बेटियां सबसे अधिक खेलों में प्रतिभागी होती हैं। उन्होंने महाविद्यालय में खिलाड़ी छात्राओं को और अधिक सुविधाएं देने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में अगर बेटियां आती हैं तो यह देश, समाज के लिए बहुत ही सकारात्मक काम होगा। दोनों ही क्षेत्रों में कामयाबी की राह मिलती है। अच्छी शिक्षा हासिल करके बेटियां रोजगार भी हासिल करती हैं और स्वरोजगार भी करती हैं। खेलों में निपुण होकर वे देश का नाम रोशन करते हुए पूरे देश का गौरव कहलाती हैं। वर्तमान सरकार ने खिलाडिय़ों के लिए अनेक सुविधाएं देने की योजनाएं बना रखी हैं। करोड़ों रुपये देने के साथ खिलाडिय़ों को प्लॉट, मकान आदि देकर उनका मान बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने कार्यकाल में अब तक खेलों में हरियाणा के खिलाडिय़ों के लिए सब सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं, ताकि अच्छे खिलाड़ी तैयार किए जा सकें। उन्होंने कन्या महाविद्यालय की सभी छात्राओं से कहा कि वे अपना कैरियर बनाने को पढ़ाई तो अच्छी करें ही, साथ में अपना स्वास्थ्य ठीक रखने को किसी न किसी खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।

error: Content is protected !!