– नगर निगम गुरूग्राम एवं बुलंद आवाज वैलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में गांधी नगर स्थित विकास मॉडल स्कूल के बच्चों को प्रदूषण नियंत्रण एवं स्वच्छता के बारे में किया जागरूक

गुरूग्राम, 2 दिसम्बर। राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर वीरवार को नगर निगम गुरूग्राम व बुलंद आवाज वैलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांधी नगर स्थित विकास मॉडल स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को प्रदूषण नियंत्रण के उपायों तथा स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई।

नगर निगम गुरूग्राम के प्रोग्राम कोर्डिनेटर कुलदीप सिंह ने स्कूली बच्चों से आह्वान करते हुए कहा कि दिल्ली-एनसीआर सहित गुरूग्राम में इन दिनों पर्यावरण प्रदूषण काफी बढ़ रहा है। इसे नियंत्रित करने में हम शहरवासी अपना योगदान दे सकते हैं। पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण द्वारा लागू किए गए ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान के तहत गुरूग्राम में प्रदूषण बढ़ाने वाली काफी गतिविधियों को बैन किया गया है। इनमें कचरा जलाने, बिना ढक़े निर्माण सामग्री, मलबा एवं कचरा ट्रांसपोर्ट करने, निर्माण गतिविधियां करने, कचरा फैलाने तथा धूल उड़ाने जैसी अन्य गतिविधियां करना प्रतिबंधित है। अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार की गतिविधियां करता है, तो नगर निगम गुरूग्राम एवं जिला प्रशासन द्वारा नियम के तहत उनके चालान किए जाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इस बारे में अपने परिजनों तथा आसपास के लोगों को जागरूक करें तथा पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने में अपना योगदान दें।

कार्यक्रम में बच्चों को स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के तहत स्वच्छता बनाए रखने के प्रति भी प्रेरित किया गया। बच्चों को 3 आर अर्थात रियूज, रिड्यूज एवं रिसायकल के बारे में जानकारी दी गई तथा कचरा अलग-अलग करने के लिए जागरूक किया गया। बच्चों ने पर्यावरण एवं स्वच्छता विषय पर पेंटिंग भी बनाई तथा भाषण के माध्यम से अपनी बात रखी।

इस मौके पर सह-सफाई निरीक्षक हरीश शर्मा व अमन, स्कूल की प्रिंसीपल सीमा शर्मा, अध्यापिका रीना यादव, सावित्री, मधुलिका, रेनू, पूनम, अनु, नीलम, नेहा, सोनाली, पूजा सहित ह्यूमन मैट्रिक्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!