गुरुग्राम – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि आज हरियाणा के किसान संगठनों की मीटिंग सिंघू बॉर्डर पर हुई।मीटिंग में किसानों ने हरियाणा सरकार से माँग की है कि किसान आंदोलन के दौरान 48 हज़ार से ज़्यादा किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस लिए जाएं।किसानों ने यह भी माँग की कि जो हरियाणा के किसान आंदोलन में शहीद हो गए हैं,उनके परिवारों को मुआवज़ा दिया जाए तथा उनका पुनर्वास किया जाए।किसानों ने यह भी माँग की है कि शहीद किसानों की याद में किसान शहीद स्मारक बनाया जाए। हरियाणा के किसानों ने मुख्यमंत्री से यह भी माँग की है कि भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 में जो संशोधन किया गया है उसको भी रद्द किया जाए। मीटिंग में गुरुग्राम से शामिल होने वालों में चौधरी संतोख सिंह,नवनीत रोज़खेडा,अनिल ढिल्लों तथा आकाशदीप शामिल थे। Post navigation अपने ही पिता की हत्या करने वाले आरोपी बेटे को न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू जोन-4 क्षेत्र में ट्रेड लाईसैंस नहीं होने पर 42 प्रतिष्ठानों पर गिरी सीलिंग की गाज