अपने ही पिता की हत्या करने की वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी बेटे को पुलिस थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू। आरोपी ने नशे की पूर्ति करने के लिए पिता से रुपए लेने की नियत से दिया था हत्या करने की वारदात को अन्जाम। आरोपी द्वारा वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई 01 कैंची पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से की गई बरामद। गुरुग्राम , दिनांक 30.11.2021 को पुलिस कंट्रोल रूम, गुरुग्राम से थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम में एक सूचना अर्जुन नगर गली नं. 1 गोपीनाथ मंदिर के पास मकान में एक व्यक्ति की तेजधार हथियार से हत्या कर देने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। प्राप्त शिकायत पर थाना न्यू कॉलोनी की पुलिस टीम तुरन्त घटनास्थल पर पहुंच गई, जहां पर मृतक व्यक्ति के बङे बेटे अजय कुमार पुत्र श्री किशन चंद्र डूडेजा निवासी मकान नं. 969, गली नं.-1, अर्जुन नगर गुरुग्राम ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि ये दो भाई हैं। यह सबसे बङा है तथा इससे छोटा नीरज उर्फ नौनु उम्र करीब 36 वर्ष है, जो अविवाहित है तथा नशे का आदि है। यह रविवार से अपनी ससुराल पुन्हाना गया हुआ था। इसके पास इसके मोबाइल फोन पर फोन आया कि इसके भाई नीरज ने इसके पिताजी के साथ झगड़ा किया है तुरंत घर आकर पता करें कि इसके पिता का क्या हाल है। इसने आकर देखा कि इसके पिताजी पूर्ण रूप से खून से लथपथ पड़े हुए थे, जिसकी गर्दन पर वार के निशान हैं तथा मुंह से खून निकला हुआ है तथा जेब कटी हुई है। इसको पुरा शक है कि इसके पिता को इसके भाई ने मारा है और वह भी घर से भागा हुआ है। इस शिकायत पर थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम में धारा 302 भा.द.स. के तहत अभियोग अंकित किया गया तथा FSL, Seen of Crime & Finger Print Expert की पुलिस टीमों को घटनास्थल पर बुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षकण करवाया गया व मृतक का नियमानुसार पोस्टमार्टम करवाकर शव को उनके परिजनों के हवाले किया गया। इस अभियोग में निरीक्षक राजेश कुमार, प्रबन्धक थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम, उप-निरीक्षक सुनील कुमार सहित उनकी टीम ने तत्परता से आगामी कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में हत्या करने की वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी बेटे नीरज उर्फ नौनू पुत्र श्री किशन चंद्र डूडेजा (मृतक) निवासी मकान नं. 969, गली नं.-1, अर्जुन नगर, गुरुग्राम, उम्र 37 वर्ष को आज दिनांक 01.12.2021 को खाण्डसा मण्डी, गुरुग्राम से काबू करने में बङी सफलता हासिल की है। आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह नशे व जुआ खेलने का आदि है। नशे की पूर्ति करने के लिए इसने अपने पिता किशन चन्द डुडेजा (मृतक) से पैसे मांगे, जब उन्होनें रुपए देने से मना किया तो इसने कपङे काटने वाले बङी कैंची से वार किया और वहां से भाग गया। आरोपी द्वारा मारी गई चोटों के कारण किशन चन्द की मौत हो गई। आरोपी द्वारा उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई 01 बङी कैची आरोपी की निशानदेही पुलिस टीम द्वारा बरामद की गई है। पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपी को माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग सिंधु बॉर्डर पर हुई