गुरुग्राम – रविवार को डीएलएफ कुतुब एन्क्लेव आरडब्ल्यूए के 21 सदस्यों की नई कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। इसमें प्रधान पद के लिए बलजीत राठी, रामअवतार यादव, महासचिव पद के लिए सुमित भास्कर, विपिन यादव, कोषाध्यक्ष के लिए पीके गुप्ता, गौरव वाही व सहायक कोषाध्यक्ष के लिए राकेश भाटिया, प्रदीप बाली आमने-सामने थे।

इससे पहले 21 नवंबर रविवार को कोलोजियम (लेन प्रतिनिधि)के 105 सदस्यों का चुनाव हुआ था। जिसके बाद बीते दिन उक्त 105 सदस्यों ने कार्यकारिणी के छह पदों पर चुनाव के लिए वोट डाली। इसमें चार मुख्य व दो डीएलएफ फेज दो के पदों पर चुनाव हुआ। प्रधान पद पर बलजीत सिंह राठी को 71, महासचिव के लिए सुमित भास्कर को 63, कोषाध्यक्ष के लिए पीके गुप्ता को 64 व सहायक कोषाध्यक्ष के तौर पर प्रदीप बाली ने 62 वोट के साथ जीत दर्ज की। इसके अलावा डीएलएफ फेज दो से महासचिव के पद पर विवेक सयाल व कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर उपदेश डोगरा निर्वाचित हुए।

वहीं अन्य 15 पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। इसमें डीएलएफ फेज एक से उप-प्रधान रविन्द्र सिंह, सहायक महासचिव मुकेश मलिक, कार्यकारिणी सदस्य धु्रव बंसल, गोपाल अययर, सुनीता कटारिया, सुरेश कुमार, डीएलएफ फेज दो से उप-प्रधान रमेश यादव, व कार्यकारिणी सदस्य रमेश चोपड़ा, डीएलएफ फेज तीन से उप-प्रधान सुंदर सिंह, सहायक महासचिव करण सिंह, कार्यकारिणी सदस्य ईश्वर सिंह, शिव कुमार, महेश यादव, डीएलएफ फेज चार व पांच से उप-प्रधान बृजमोहन महता व सहायक महासचिव सुनील पुरी शामिल है।

चुनाव जीतने पर प्रधान बलजीत सिंह राठी व उनकी टीम के पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि पूरी मजबूती के साथ डीएलएफ निवासियों के मुद्दों को प्रशासनिक स्तर व डीएलएफ प्रबंधन के साथ रखेंगे ताकि समय-सीमा के भीतर उनका समाधान कराया जा सके।

error: Content is protected !!