-दिव्यांगों की जांच के साथ आवंटित किए जाएंगे कृत्रिम उपकरण गुरुग्राम – हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ रेडक्रॉस सोसायटी के महासचिव डीआर शर्मा एवं उपायुक्त डा. यश गर्ग के दिशा-निर्देशन में तीन दिसम्बर को दिव्यांग दिवस के अवसर पर चंदन नगर स्थित जिला रेडक्रॉस सोसायटी परिसर में दिव्यांगों के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में उनकी जांच के साथ कृत्रिम उपकरण भी वितरित किए जाएंगे। शिविर का शुभारंभ उपायुक्त एवं रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डा. यश गर्ग करेंगे। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने बताया कि इस शिविर में किसी भी श्रेणी के दिव्यांग हिस्सा ले सकते हैं। सभी की जांच के साथ उन्हें कृत्रिम उपकरण दिए जाएंगे। व्हील चेयर, कान की मशीन, तिपहिया साइकिल, बैसाखी आदि उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। यह कैंप निशुल्क रहेगा। ना ही किसी उपकरण के पैसे लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि श्रमिकों, मजदूरों, दिव्यांगों और गरीबों को राहत सामग्री वितरित की जाएगी। उप-सचिव सुभाष सोसायटी की पूरी टीम के साथ चंदन नगर सोसायटी परिसर में कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं। सचिव विकास कुमार का कहना है कि कोई भी जरूरतमंद दिव्यांग सुविधाओं से वंचित ना रहे, यही प्रयास सोसायटी द्वारा सदैव किए जाते हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक दिव्यांगों को इस शिविर तक पहुंचाने में सहयोग करें, ताकि उन्हें सुविधाएं दी जा सकें। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी सदा ही समाजहित में कार्यरत रहती है। Post navigation मोदी की हरियाणा में लोकप्रियता बता रहे हैं किसान सेल के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव डीएलएफ कुतुब इन्कलेव आरडब्ल्यूए की नई कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न