सोहना,बादशाहपुर ,गुडगांव विधानसभा, और जिला गुड़गांव की मीटिंग हुई 

गुडगांव 28 नवंबर – आम आदमी पार्टी पूरे हरियाणा में संगठन विस्तार कर रही हैl हर विधानसभा मैं 21 लोगों की टीम का गठन किया गया हैl मुकेश डागर कोच जिला अध्यक्ष गुड़गांव ने बताया की आज जिला गुड़गांव में ओम प्रकाश गुप्ता दक्षिण हरियाणा संगठन मंत्री की अध्यक्षता में विधानसभा की अलग-अलग मीटिंग रखी गई है l सुबह 9:00 बजे सोहना अध्यक्ष राम गौतम ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आगामी चुनाव में अच्छा उम्मीदवार ढूंढने की जिम्मेदारी भी लीl 

11:00 बजे डॉ सारिका वर्मा आम आदमी पार्टी बादशाहपुर अध्यक्ष ने सेक्टर 31 में मीटिंग आयोजित की जहां 25 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए थेl डॉ सारिका ने बताया की पढ़े लिखे युवा क्रांतिकारी साथी हमारे साथ जुड़ रहे हैं जो देश में परिवर्तन लाना चाहते हैंl दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काम से प्रभावित होकर कई नए साथी जुड़े हैं जो सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव हैl कुशेश्वर भगत ने कहा सभी का सपना है की व्यवस्था परिवर्तन हरियाणा में भी होl हमारी कोशिश है कि अच्छे स्कूल,अच्छे हॉस्पिटल, मोहल्ला क्लीनिक, सस्ती बिजली जैसी सुविधाएं गुड़गांव के लोगों को भी मिलेl

दोपहर 1:00 बजे सुशीला कटारिया महिला अध्यक्ष गुड़गांव विधानसभा के घर पर महिला विंग की मीटिंग हुईl सुशीला कटारिया ने बताया की महिलाएं अब पार्टी में जुड़ रही है और उम्मीद कर रही है की हरियाणा में भी औरतों को पंजाब की तरह ₹1000 सम्मान राशि मिलेl अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देना हर मां का सपना होता है और यह काम केवल आम आदमी पार्टी कर रही हैl

दोपहर 3:00 बजे मुकेश डागर के जिला कार्यालय शक्तिनगर मैं मीटिंग ली गई जहां  अमन गोयल दक्षिण हरियाणा व्यापारी सेल अध्यक्ष, श्री मांगे राम, श्री समीर गुप्ता तिगांव विधानसभा अध्यक्ष भी उपस्थित रहेl शाम 5:00 बजे अशोक विहार में महावीर वर्मा अध्यक्ष गुड़गांव विधानसभा ने मीटिंग बुलाई और 21 मेंबर की टीम की घोषणा करीl महावीर वर्मा ने बताया कि हर वार्ड में आम आदमी पार्टी बढ़िया उम्मीदवार ढूंढ रही है और अगले साल गुडगांव के पार्षद आम आदमी पार्टी के ही बनेंगेl

error: Content is protected !!