गुडग़ांव, 28 नवम्बर (अशोक): शहर के मुख्य सदर बाजार में रविवार को अवकाश होने के कारण खरीददारों की भारी भीड़ रहती है, क्योंकि रविवार को विभिन्न प्रतिष्ठानों में अवकाश रहता है और इन औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत श्रमिक अपने परिवारों के लिए खरीददारी करने के लिए सदर बाजार आते हैं। सदर बाजार में पिछले काफी समय से अतिक्रमण फिर से होना शुरु हो गया है। नगर निगम चाहकर भी सदर बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त नहीं कर पा रहा है। रविवार को एकाएक सदर बाजार में भगदड़ मच गई। सडक़ों पर अतिक्रमण कर दुकानदारी कर रहे दुकानदारों ने अपना सामान समेटना शुरु कर दिया। जानकारी मिली कि नगर निगम की अतिक्रमण हटाने वाली टीम बाजार में पहुुंच चुकी है। ऐसे में पटरी पर दुकान सजाए लोगों ने सामान समेटना शुरु कर दिया। सामान खरीदने के लिए आए लोगों को भी बड़ी समस्याओं का सामना करनापड़ा। दुकानदार उन्हें समझा रहे थे कि टीम के जाने के बाद वे फिर से अपना काम शुरु कर देंगे, इसलिए घबराने की जरुरत नहीं है। गौरतलब है कि नगर निगम समय-समय पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अवश्य करता है, लेकिन थोड़ी देर बाद दुकानदार अपनी दुकानों को सडक़ों पर जमा लेते हैं। क्षेत्र में दुर्घटना हो जाए तो दुर्घटना स्थल पर पहुंचने में अग्रिशमन को पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ेगी, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता। सदर बाजार में इतनी भीड़ होती है कि लोग कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना भी भूल गए हैं। सामाजिक दूरी का पालन तो बिल्कुल भी नहीं हो पा रहा है। Post navigation आम आदमी पार्टी गुड़गांव में संगठन विस्तार कर रही लक्ष्मण विहार में सुविधाएं दिलाने के होंगे सकारात्मक प्रयास: नवीन गोयल