रामबास में सामूहिक बैठक के बाद कुब्जानगर से बेरला तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा बाढड़ा जयवीर फोगाट 27 नवंबर,बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा, पूर्व मंत्री किरण चौधरी व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी के आह्वान पर बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे जन जागरण अभियान के पांचवे दिन कांग्रेस नेताओं ने रामबास गांव में सामूहिक बैठक के बाद कुब्जानगर से बेरला गांव तक 4 किलोमीटर की पदयात्रा कर मुख्य चौक में जाकर समापन किया। ग्रामीणों ने पदयात्रियों का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा के संयुक्त समन्वयक राजू मान ने कहा कि लोकसेवा आयोग में फैले भ्रष्टाचार से सिद्ध हो गया है गठबंधन सरकार में नौकरियों की खुली नीलामी हो रही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के मामले में हरियाणा पहले पायदान को छूने को है। युवाओं में भारी आक्रोश है और इसका खामियाजा आने वाले समय में सत्ताधारियों को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में सरकार ने नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं। ब्लॉक कॉर्डिनेटर डॉ ओमप्रकाश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गरीब और मध्यम वर्ग को लेकर जो कल्याणकारी नीतियां बनाई थी मौजूदा सरकार ने उनमें से कई योजनाएं बंद कर दी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी निरंतर लोगों के हकों को लेकर संघर्ष कर रही है। इस अवसर पर पूर्व बीडीसी राकेश श्योराण, सरपंच मेवा सिंह, कंवर सिंह, जगबीर श्योराण, जयसिंह, डॉ मनोज, करतार सिंह, कश्मीर, धर्मबीर जांगड़ा नम्बरदार, मास्टर अशोक श्योराण, सेठ ओमप्रकाश, जयप्रकाश सैन, रामकुमार श्योराण, अनुप जांगड़ा, राजेश जांगड़ा, लीला कुंडू, जगड सिंह, राजेश रोयल, राकेश, देबन जाखड़, महावीर धानक, दलजीत, मीर सिंह मान, बलबीर, रामभगत जाखड़, रामनिवास, अजित, अमित, सुनील, राजेंद्र नम्बरदार, पृथ्वी सिंह, मांगे राम प्रजापत, रामकुमार लाम्बा, विनोद, सुखबीर, सतबीर नंबरदार, सोमबीर, अन्नू, संदीप दगड़ौली, महिपाल, भोलू, रोहित दहिया इत्यादि मौजूद थे। Post navigation भाजपा जिला प्रधान धूपड़ ने सडक़ निर्माण कार्य का लिया जायजा देश में सबसे ज्यादा सुविधाएं हरियाणा के किसानों को मिल रही हैं : जेपी दलाल