खरकड़ी में 120 एकड़ में बागवानी विश्वविद्यालय का रिजनल सेंटर बनने के बाद क्षेत्र बन जाएगा बागवानी का हब: कृषि मंत्री जेपी दलाल किसानों को देशहित में व्यवहारिक मांग उठानी चाहिए बहल/सिवानी मंडी, 27 नवंबर प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि खरकड़ी गांव की 120 एकड़ भूमि में प्रस्तावित बागवानी विश्वविद्यालय के रिजनल सेंटर के निर्माण के बाद लोहारू सहित भिवानी जिला बागवानी का हब बन जाएगा। यहां की जमीनों के रेट दोगुणे हो जाएंगे। क्षेत्र का समग्र विकास होगा। देश में एमएसपी, सस्ती बिजली , नहरी पानी आदि सबसे ज्यादा सुविधाएं हरियाणा के किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही हैं। इसलिए किसानों को देश और समाज हित में व्यवहारिक मांगें ही उठानी चाहिएं। कृषि मंत्री जेपी दलाल में शनिवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव बारवास ,लोहारू ,खरकड़ी,बहल गरवा, मतानी, झुम्पा, बिधवान, सिवानी और बड़वा आदि गांवो में लोगो से रूबरू होकर जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनकर उनके तुरंत समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए। जेपी दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितना बड़ा दिल दिखाते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापिस लिया, उससे बड़ा दिल दिखाकर अब किसानों को भी उनका सम्मान करना चाहिए और आंदोलन खत्म करके अपने काम पर लौटना चाहिए। अनेक योजनाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री 2022 तक देश के किसानों की आय को दोगुणा करने को कृतसंकल्प हैं। कृषि मंत्री ने खाद की आपूर्ति व्यवस्था के बारे में बोलते हुए कहा कि रिकार्ड के अनुसार डीएपी व यूरिया आदि खाद गत वर्षों की तुलना में इस वर्ष सवाया मात्रा में किसानों को आपूर्ति की जा चुकी है। फिर भी किसानों को यूरिया आदि की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। बिजली बिलों के रेटों की बात की जाए तो भाजपा सरकार ने हरियाणा में पिछले सात सालों में कृषि के बिजली बिलों के रेट बढ़ाने की बजाए घटाए हैं। किसानों की इतनी अधिक राहत प्रदेश के इतिहास में आज तक कोई भी सरकार नहीं दे पाई है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे जल एवं ऊर्जा संरक्षण एवं अपनी आय बढ़ाने के लिए फसल विविधीकरण अपनाते हुए सूक्ष्म सिंचाई योजना को अपनाएं। गांवों के प्रत्येक जोहड़ में बारिश व नहरी पानी को एकत्र करके सिंचाई आदि उचित कार्यों में उपयोग करें। इसके लिए सरकार ने सूक्ष्म सिंचाई योजना लागू की है। उन्होंने बारवास में आगजनी पीड़ित ग्रामीण जगदीश धानक को निजी कोष से 50 हजार रुपये देने की घोषणा की और गांव में मुख्य गली, स्टेडियम तथा डिस्पेंसरी की चहारदीवारी निर्माण की घोषणा की। कृषि मंत्री ने शादी समारोह में भी शरीक हुए और नव विवाहितों को आशीर्वाद दिया। Post navigation नौकरियों की खुली नीलामी हो रही गठबंधन सरकार में : राजू मान लोहारु क्षेत्र में कृषि, पशुपालन, बागवानी व मछ्ली पालन की योजनाएं पूरी होने के बाद क्षेत्र का होगा चहुंमुखी विकास : कृषि मंत्री जेपी दलाल