गुरूग्राम दिनांक 26 नवंबर – हरियाणा ऑटों चालक संघ सम्बन्धित भारतीय मजदूर संघ के सिलोखरा कार्यालय पर सविंधान दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को ऑटों चालको ने नमन किया। इस अवसर पर भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के महामंत्री योगेश शर्मा सहित सभी ऑटों चालको ने पुष्प अर्पित कर डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को नमन किया। योगेश शर्मा ने कहा कि आज ही के दिन देश में 26/11 आतंकवादी हमला भी मुम्बई में हुआ था, उस हमले में जो जवान शहीद हुए उन्हे भी हरियाणा ऑटों चालक संघ के कार्यकर्ता नमन करते है और आज उन्हे सभी कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानी भवन के शहीद स्मारक, गुरूग्राम में पहुंच कर नमन किया है। योगेश शर्मा ने कहा कि आज देश का एक आम व्यक्ति आजादी की सांस ले रहा है, उसका मुख्या कारण हमारा सविंधान है। सविंधान ने एक आम व्यक्ति को खास बनाने के साथ साथ ताकत प्रदान करने का काम किया है। योगेश शर्मा ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ के सस्ंथापक परम श्रद्वेय दत्तोपंत ठेगड़ी जी ने काफी समय डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के साथ कार्य किया है, उन्हे नजदीक से देखा और समझा। डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की सोच थी कि देश के प्रत्येक नागरिक को समानता के साथ अच्छा व सुलभ न्यास मिल सके। इसलिए देश का सविंधान ऐसा होना चाहिए जिसमें समानता का भाव हो। योगेश शर्मा ने कहा कि आज सविंधान दिवस पर सभी ऑटों चालको को भी प्रण करना चाहिए कि हम ट्रैफिक के नियमों का पालन करेंगे। योगेश शर्मा ने कहा कि ट्रैफिक के नियमों का पालन करने से हम पुलिस विभाग द्वारा होने वाले चालानों से तो बचते है ही, साथ ही हम अपना व दूसरों का जीवन बचाने का काम भी करते है। योगेश शर्मा ने कहा कि जल्द ही वरिष्ठ वकील साहिबानों, पुलिस विभाग के अधिकारियों, आरटीओं विभाग के अधिकारियों एवं समाज सेवा में लगे संस्थानों व व्यक्तियों का सहयोग लेकर गुरूग्राम सहित पूरे प्रदेश के ऑटों चालको को उनके अधिकारों व दूसरे रोजमर्रा में काम आने वाले कानूनों के बारे में ऑटों चालको को जागरूक करने के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर योगेश शर्मा ने सभी ऑटों चालको से आग्रह किया कि जल्द से जल्द सभी अपना अपना श्रम कार्ड बनवाले। ताकि आने वाले समय में सरकार की सभी योजनाओं का लाभ ऑटों चालको को मिल सके। इस अवसर पर हरियाणा ऑटों चालक संध के प्रदेश कार्यालय मंत्री हेमराज रोहिल्ला, भारतीय मजदूर संघ जिला गुरूग्राम के संगठन मंत्री अजय कुमार, सोनू सिंह,प्रमोद कुमार, रिंकू पाल, महेश्वर राम, नवा कुमार मंडल, पीतम, नाचर अली, मानिकुल इस्लाम सहित ऑटों चालको ने अब तक देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहिदों और सविंधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को नमन किया। Post navigation सूर्य के पवित्र प्रकाश की तरह पवित्र है किसान आंदोलन-चौधरी संतोख सिंह ज़िला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण ने मनाया संविधान दिवस