गुरुग्राम, 24 नवंबर – एसजीटी विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ लैंग्वेजेस एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के द्वारा ट्रेजर हंट खेल का आयोजन विश्वविद्यालय के ई-ब्लॉक में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डिपार्टमेंट

ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर के डीन विजय शर्मा ने शिरकत की। इस मौके पर डिपार्टमेंट की हेड सरजू देवी के साथ फैकल्टी के कई सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे। इस खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों का मनोरंजन करना था।

इस खेल प्रतियोगिता में 40 टीमों ने भाग लिया जिसकी प्रत्येक टीम में तीन से पांच विद्यार्थी शामिल हुए। झंडी दिखाकर इस प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। 40 टीमों को दो भागों में बांटा गया जो ट्रेल वन और ट्रेल टू रहे।

सभी विद्यार्थियों को यह हिदायत दी गई कि सभी विद्यार्थी अलग – अलग डिपार्मेंट में लगे क्यू आर कोड को स्कैन करें और दूसरे क्लू की ओर बढ़ेंगे। हर एक क्यूआर कोड में एक क्लू होगा और हर विद्यार्थी जैसे जैसे क्यूआर कोड ढूंढेगा वैसे ही अपनी सेल्फी खींचकर हमें दिखायेगा ताकि ये विश्वास हो जाए कि आप एक क्लू ढूंढकर दूसरे के तरफ बढ़ गए हैं। और इसके साथ ही जिस भी टीम ने क्लू के माध्यम से पहले खजाना ढूंढ लिया वह इस प्रतियोगिता का विजेता होगा।

इसी बीच विद्यार्थियों को बैडमिंटन जैसे कई बेहतरीन गेम्स खेलने का मौका मिला जिसे क्लू में दर्शाया गया था। क्लू के क्यूआर कोड को अलग-अलग डिपार्मेंट्स में लगे होने की वजह से विद्यार्थियों को उन्हें ढूंढने में जद्दोजहद करना पड़ा। आखिरकार प्रतियोगिता में तीन टीमें विजयी हुई।इस प्रतियोगिता में टीम 30, टीम 40 व टीम 37 ने बाजी मारी जिन्हें यूनिवर्सिटी की तरफ पुरस्कृत किया गया|

error: Content is protected !!