अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेसजनों ने चलाया जन जागरण अभियान बाढड़ा जयवीर फोगाट 23 नवंबर,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा, पूर्व केबिनेट मंत्री किरण चौधरी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी के आह्वान पर आज सुबह बाढड़ा में कांग्रेसजनों ने अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त समन्वयक राजू मान की अगुवाई में बढती महंगाई, बेरोजगारी पर अंकुश लगाने, तीन काले कानून रद्द करने, एमएसपी की गारंटी देने और किसान आंदोलन के दौरान शहादत देने वाले किसानों को आर्थिक मदद मुहैया करवाने के साथ उनके परिजनों को स्थाई रोजगार देने को लेकर प्रभात फेरी निकाल कर जनजागरूकता अभियान चलाया। कस्बे में सुबह 6 बजे कांग्रेसजनों ने गांधी टोपी लगाकर और हाथ में राष्ट्रीय ध्वज के साथ पार्टी का झंडा लेकर बाढड़ा के जुई रोड़ स्थित रेस्ट हाउस से लेकर गांव में फेरी लगाते हुए सतनाली रोड़ पर नेता जी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान क्रांतिकारी चौक पर स्वतन्त्रता सेनानी महाशय मंशाराम और राजा महताब सिंह की प्रतिमाओं पर भी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में फूल मालाएं डाल उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। प्रभात फेरी के बीच शहीदों के लिए “ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा याद करो कुर्बानी” का गाना बजाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर किसान कांग्रेस नेता राजू मान ने कहा कि आज बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से हर वर्ग त्रस्त है और इसके लिए केंद्र की मोदी और राज्य की गठबंधन बराबर की दोषी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान महज अपने चेहते पूंजीपति मित्रों के हितों की रखवाली करने पर है। गरीब और मध्यम वर्ग को बढ़ती महंगाई के कारण गुजर बसर मुश्किल हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार को अविलंब तीन काले कानून वापिस लेने की वैधानिक प्रक्रिया पूरी करने के साथ शहादत देने वाले किसानों के लिए विशेष पैकेज देने की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने आंदोलन के दौरान बने सभी मुकदमे वापिस लेने की भी मांग की। इस अवसर पर कॉर्डिनेटर डॉ ओमप्रकाश, मोतीराम जांगड़ा, राकेश पूर्व बीडीसी, कपूर श्योराण, मामन जांगड़ा, रोहताश रोहिल्ला, भोलू श्योराण, जगमाल श्योराण, सत्यवान बलोदा, बिजेंद्र, अमित रामबास, संदीप दगड़ौली, ओमप्रकाश श्योराण, जयप्रकाश सेन, ओमप्रकाश, नवीन बिंद्राबन, शिंभू शर्मा, कृष्ण वर्मा, सुभाष, रविंद्र, अभय झोझू, ईश्वर पंच, सतबीर हुई, अमित श्योराण, सचिन आर्यनगर समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। Post navigation भाजपा का ना पर्ची ना खर्ची का दावा फर्जी : मास्टर राजसिंह किसान-मजदूरों की एकजुटता का खूबसूरत नजारा दिखेगा चौधरी छोटूराम जयंती में : रणधीर कुंगड़