आरोपी को संडे को मच्छी मार्केट प्रेमपुरी सैक्टर-32 से दबोचा.
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से मोबाइल फोन बरामद

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
चाय की दुकान से मोबाईल फोन की चोरी करने की वारदात को अन्जाम देने वाले शातिर आरोपी को अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम के द्वारा काबू कर लिया गया है। आरोपी द्वारा चोरी किया गया मोबाईल फोन पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से बरामद किया गया।’

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक शनिवार को थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम में हिदायत खांन पुत्र अजमल निवासी गाँव टाई खांन तहसील व जिला नूँह ने शिकायत दी कि उसने डीडीआर होटल के सामने चाय का खोका कर रखा है। करीब 10.30 बजे पर यह अपने खोके पर चाय बना रहा था व इसने अपना मोबाईल फोन गैस चुल्हे के पास रखा हुआ था। वह चाय देने के लिए एमडीएलआर गु्रप में गया व करीब 5 मिनट के बाद चाय देकर वापस आया तो इसको इसका मोबाईल फोन नही मिला, जिसे कोई नामपता नामालूम व्यक्ति ने चोरी करके ले गया।

कार्यवाही करते हुए निरीक्षक आनन्द कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपनी समझबुझ से उपरोक्त अभियोग मे मोबाईल फोन चोरी करने की वारदात को अन्जाम देने वाले शातिर आरोपी को संडे को मच्छी मार्केट प्रेमपुरी सैक्टर-32, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपी की पहचान ’सतीश उर्फ ढील्लु पुत्र कैलाश निवासी मकान नं. 1156 नजदीक सरकारी स्कूल गाँव झाङसा, जिला गुरुग्राम’ के रुप में हुई। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में मोबाईल फोन चोरी करने की वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया। ’चोरी किया गया मोबाईल फोन पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से बरामद’ किया गया।

error: Content is protected !!