गुड़गांव शहर के साइन बोर्ड पर राजनीतिक पोस्टर लगे हुए हैं –

लावारिस कुत्तों के काटने की घटनाओं पर रोक लगे – महावीर वर्मा
सेक्टर और कॉलोनी के अंदर की सड़कों की मरम्मत हो और सभी जगह सफाई सुधारी जाए- डॉ सारिका वर्मा

गुरुग्राम 22 नवंबर- आम आदमी पार्टी जिला गुड़गांव के अध्यक्ष मुकेश डागर कोच, डॉ सारिका वर्मा , महावीर वर्मा और वरिष्ठ कार्यकर्ता आज सुबह म्युनिसिपल कमिश्नर ऑफिस पहुंचेl उप कमिश्नर हरिओम अत्री को ज्ञापन दिया और गुड़गांव की स्थानीय समस्याओं के बारे बारे में चर्चा कीl

महावीर वर्मा गुडगांव अध्यक्ष ने बताया गुडगांव की गलियों में आवारा पशुओं की बहुत बड़ी समस्या है l राजीव नगर में 20 से ज्यादा लोगों को कुत्ते काट चुके हैंl कुछ संस्थाएं ऐसी है जो रोज कुत्तों को खाना खिलाते हैं जिसकी वजह से इस इलाके में आवारा कुत्ते बहुत ज्यादा हो गए हैं और आए दिन बच्चों और राह चलते लोगों को कुत्ते काट जाते हैंl यहां भय का माहौल बन गया है और इसमें पुलिस भी कुछ कर नहीं पा रहीl उम्मीद करते हैं कि कमिश्नर साहब के आदेश पर राजीव नगर के लोगों को जल्द राहत मिलेगीl

मुकेश डागर कोच ने कहा गुडगांव के बसई रोड, खांडसा रोड ,गुरुद्वारा रोड और बस अड्डे के आसपास चौराहों के साइन बोर्ड के ऊपर बीजेपी के पोस्टर चिपकाए गए हैंl यह केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना ही नहीं बल्कि नागरिकों को भी साइन बोर्ड ना दिखने की वजह से बहुत परेशानी होती हैl कमिश्नर साहब ने आश्वासन दिलाया कि इस पर पहले ही कार्यवाही के आदेश दे रखे हैं और जल्द से जल्द यह सभी बोर्ड साफ करवाए जाएंगेl 

डॉ सारिका वर्मा बादशाहपुर अध्यक्ष ने कहा नालिया साफ की जाए और कॉलोनियों के अंदर पक्की सड़क बनाई जाएl इको ग्रीन को भी आदेश दिया जाए कि हर रोज कूड़ा उठाएं ताकि सूअर और बाकी लावारिस पशु बीमारी ना फैला सके l

प्रेम यादव, मुकेश कौशिक, कुशेश्वर भगत, राम अदलक्खा, मनोज भगत, नरेंद्र जांगड़ा के साथ अन्य साथी भी आज कमिश्नर से मिले और उम्मीद जताई कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान होगाl गुरुग्राम हरियाणा की मिलेनियम सिटी है और पूरे प्रदेश का सबसे ज्यादा राजस्व यहां से आता हैl गुडगांव के नागरिकों को साफ गलियां, सुरक्षित कॉलोनिया, जलभराव के बिना सीवर लाइन ,बिना गड्ढों के सड़कें प्रदान करना प्रशासन की जिम्मेदारी हैl

You May Have Missed

error: Content is protected !!